पंजाब में राजनीतिक घमासान जारी
प्रदेश अध्यक्ष बोले, पाकिस्तान से ड्रग्स और हथियार आना बंद करवाए सिद्धू
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
भारतीय जनता पार्टी (BJP), पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने हरीश रावत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ साझा की गई फोटो पर अपना प्रतिकर्म देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्रर मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का मिलना दोनों के प्रोटोकोल के तहत थी, क्योंकि दोनों का स्टेट्स एक जैसा था। लेकिन सिद्धू पंजाब सरकार के मंत्री थे और इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और जनरल बाजवा पाकिस्तानी सेना के जनरल हैं और इन सब का सिद्धू के साथ कोई मेल नहीं है। (BJP)
शर्मा ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर उनकी अपनी ही पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा आरोप लगाए गए हैं। शर्मा ने कहा कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ईमरान खान तथा पाकिस्तानी सेना के जनरल बाजवा के साथ इतनी ही गहरी दोस्ती है तो सिद्धू को पंजाब में पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से आने वाले हथियारों, ड्रग्स तथा विस्फोटकों पर पाबंदी लगाने के लिए इमरान खान व जनरल बाजवा से बात करनी चाहिए।