विश्व सुसाइड प्रीवेन्शन दिवस के मौके पर किया योजना का शुभारंभ
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ /रूपनगर :
विश्व सुसाइड प्रीवेन्शन दिवस के मौके पर रूप नगर जेल में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर एडीजीपी जेल पीके सिन्हा मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर डीआईजी जेल सुरिंदर सिंह सैनी, जेल सुपरिंटेंडेंट रूपनगर केएस सिद्धू, डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट कुलविंदर सिंह ने उनका स्वागत किया। सिन्हा ने बताया कि सरकार की तरफ से जेल के अंदर रिश्वतखोरी, नशा और अन्य नाजायज गतिविधियों को रोकने के लिए अहम फैसला लिया है। जिसके चलते राज्य की जेल के अंदर मुख्यालय का विशेष फोन नंबर मुहैया कराने का फैसला किया है, ताकि कैदी व हवालाती इस फोन नंबर पर जेल के अंदर होती किसी भी अनियमित्ता की शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि जेल में लगे पीसीओ से कैदी व हवालाती फ्री काल करके शिकायत दर्ज करवाएगें और उनकी शिकायत की पूरी जांच की जाएगी और जांच के बाद आरोपी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर सिन्हा ने रूप नगर की अलग-अलग बैरकों का दौरा किया, विशेष तौर पर महिला बैरकों में उन्होंने
महिलाओं की तरफ से कपड़ों पर की गई कढ़ाई, दीवार पेंटिंग और रसोई के कामकाज की काफी सराहना की।