इंडिया न्यूज, मुंबई:
Sunny Deol in family drama: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को चर्चा में बने हुए हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें, तो सनी देओल ने हाल ही में मशहूर डायरेक्टर आर बाल्की (Director R Balki) की फैमिली ड्रामा साइन की है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ रेवती (revati) और साउथ की लोकप्रिय एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी। सूत्रों के मुताबिक, सनी देओल, रेवती और श्रुति हासन फेमस डायरेक्टर आर बाल्की के निर्देशन में बनने जा रही फैमिली ड्रामा (family drama) का हिस्सा होंगे। इस फिल्म में सनी देओल और रेवती एक शादीशुदा कपल के तौर पर नजर आएंगे। वहीं श्रुति हासन फिल्म में उनकी बेटी का किरदार निभाएंगी। आर बाल्की सनी देओल स्टारर फैमिली ड्रामा की शूटिंग साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरूआत में शुरू करेंगे। कास्टिंग टीम इस फैमिली ड्रामा के कलाकारों की टुकड़ी को लॉक करने की प्रक्रिया में है। वहीं अगर वर्कफं्रट की बात करें तो सनी देओल के अपकमिग प्रोजेक्ट में ‘अपने’ के सीक्वल और ‘गदर 2’ भी है।