इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Now You Can Submit Life Certificate Through Video Call : स्टेट बैंक आफ इंडिया पेंशनभोगियों के लिए एक नवंबर 2021 से नई सुविधा शुरू कर रहा है। इसके तहत बैंक में पेंशन खाताधारक घर बैठे-बैठे वीडियो कॉल के जरिये अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। एसबीआई ने अपनी इस नई सुविधा को वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस नाम दिया है।
Now You Can Submit Life Certificate Through Video Call
एसबीआई ने कहा कि वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस आसान और सुरक्षित पेपरलेस व मुफ्त सुविधा है। इसमें पेंशनर को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए पेंशनर्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर ड्रॉप डाउन से ह्यवीडियो एलसीह्ण को चुनने के बाद अपना एसबीआई पेंशन अकाउंट नंबर दर्ज करें। इसके बाद पेंशनर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी डालकर सबमिट करें। इसके बाद नियम और शर्तें स्वीकार कर ह्यस्टार्ट जर्नीह्ण पर क्लिक करें।
Now You Can Submit Life Certificate Through Video Call
- वीडियो कॉल के दौरान पैन कार्ड तैयार रखने के बाद आई एम रेडी पर क्लिक करें।
- वीडियो कॉल शुरू करने के लिए कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन से जुड़ी परमिशन दें।
- एसबीआई का कोई अधिकारी वीडियो कॉल पर आएगा।
- आप चाहें तो वीडियो कॉल अपनी सुविधा के अनुसार समय पर शेड्यूल कर सकते हैं।
- वीडियो कॉल शुरू होने पर पेंशनर को वेरिफिकेशन कोड मिलेगा। इसे एसबीआई अधिकारी को बताएं।
- वीडियो कॉल पर अपना पैन कार्ड दिखाएं। एसबीआई अधिकारी इसे कैप्चर करेगा।
- एसबीआई अधिकारी पेंशनर की तस्वीर भी लेगा। इसके बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पेंशनर्स को यहां करना होगा रजिस्ट्रेशन (Now You Can Submit Life Certificate Through Video Call)
एसबीआई ने पेंशनर्स के लिए एक खास वेबसाइट भी बनाई है। इस वेबसाइट में पहले पेंशनर को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद इसमें आसानी से लॉगइन करके इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। यह वेबसाइट सीनियर सिटीजन के लिए पेंशन से जुड़े कई काम आसान बनाएगी। वेबसाइट के जरिये यूजर्स एरियर कैलकुलेशन शीट डाउनलोड कर सकते हैं।
वेबसाइट के जरिये आप पेंशन स्लिप या फॉर्म-16 भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा पेंशन प्रोफाइल डिटेल, निवेश की जानकारी और लाइफ सर्टिफिकेट का स्टेटस भी चेक किया जा सकता है। बैंक में किए ट्रांजैक्शन की जानकारी भी इसी वेबसाइट के जरिये मिल जाएगी।
READ ALSO : Try These Tips To Get Rid of Warts मस्सों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये नुस्खे
Connect With Us : Twitter Facebook