इंडिया न्यूज
एनएसएफयू: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन और राष्ट्रीय महत्व के संस्थान, नेशनल फोरेंसिक साइंसेंस यूनिवर्सिटी (एनएसएफयू) द्वारा 332 टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गयी है। इसके तहत उन युवाओं को रोजगार मिलेगा जो लम्बे समय से शिक्षा विभाग में नौकरी का इंतजार कर रहे थे।
नेशनल फोरेंसिक साइंसेस यूनिवर्सिटी में टीचिंग या नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, career.nfsu.ac.in पर एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया 3 मई से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 21 मई 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से उम्मीदवार कर सकेंगे। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय/क्षेत्र में प्रथम श्रेणी में मास्टर्स डिग्री और पीएचडी किया होना चाहिए। एसोशिएट प्रोफेसर के लिए उपरोक्त के साथ-साथ 9 वर्ष का अनुभव व प्रोफेसर पदों के लिए 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
टीचिंग पदों के लिए योग्यता से सम्बन्धित अधिक जानकारी इस लिंक से देखें। वहीं, नॉन-टीचिंग कटेगरी में असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी स्नातक होना चाहिए और हिंदी, अंग्रेजी और कंप्यूटर में प्रवीणता होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अन्य नॉन-टीचिंग पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंड इस लिंक से देखें।
Read More: पंजाब गृह मामलों और न्याय विभाग में 119 पदों की भर्ती,कौन कर सकते है आवेदन जानें
Divorce Hotel: आधुनिकता के इस दौर रोमांस का क्रेज बढ़ गया है। जहां शादी के…
Horoscope 19 November 2024: आज सुनफा योग बन रहा है। शुभ ग्रह मंगल के कल…
Saudi Arabia Execution 2024: देश में अक्सर हमने सुना है कि किसी दूसरे देश में…
Rakesh Roshan ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म पर दिया चौंकाने वाला अपडेट, अब Krrish…
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…