Nuh Violence: नूंह में धारा 144 लागू, कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तार के बाद लिया गया फैसला

India News(इंडिया न्यूज), Nuh Violence: हरियाणा के नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस के विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है, साथ ही 16 सितंबर रात 12 बजे तक दौबारा से इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया। इसके साथ साथ मुस्लिम समाज के लोगो को आज जुम्मे की नमाज को घरों में अदा करने का निर्देश दिया गया है। हरियाणा सरकार की तरफ से कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तार के बाद ये सबसे बड़ा फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस विधायक मामन खान को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था, गिरफ्तार के बाद से ही जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद

हरियाणा के नूंह जिले में कांग्रेस विधायक मामन खान की राजस्थान से गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में तनाव, हिंसा, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति और शांति में अशांति पैदा होने की आशंका के चलते पूरे जिले में धारा 144 लगाने का फैसला लिया गया। वहीं भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों के प्रसार के माध्यम से इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग की आशंका को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है। जिले के लोगों को सख्ती से आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया गया है। वहीं शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय की जुम्मे की नमाज को भी घर में अदा करने का निर्देश जारी किया गया है, कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एहतियातन तौर पर सारी पाबंदिया लगाई है।

31 जुलाई को हुई थी नूंह हिंसा

आपको बता दें कि हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा को रोकने की वजह से हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के दो जवान भी शामिल थे। हिंसा के बाद भी काफी दिन तक पूरे जिले में धारा 144 लगाई गई थी और इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा गया था, नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी, कुछ दिन पहले मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की गई थी, वहीं अब गुरुवार को फिरोजपुर-झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार किया गया है, नूंह हिंसा को लेकर मामन खान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़े

Itvnetwork Team

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

3 hours ago

‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम

Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…

4 hours ago