India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence: बीते सोमवार को हरियाणा के नूंह में हुई संप्रदायिक हिंसा बाद नेंहू समेत आस-पास के कई जिलों समेत गुरुग्राम में भी धारा 114 लगा दी गई थी। हालांकि अब अन्य राज्यों समेत गुरुग्राम में भी धारा 144 हटा दी गई है। बता दे कि नूंह हिंसा की आग गुरुग्राम तक फैली और कई जगह हिंसक घटाएं देखी गई थी।
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आज तत्काल रुप से धारा 144 हटाने की धोषणा की है। आदेश में कहा गया है, ”मौजूदा स्थिति का ध्यान से मूल्यांकन किया गया है और विभिन्न एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह माना गया है कि गुरुग्राम जिले में स्थिति सामान्य हो गई है और इसलिए सीआरपीसी की धारा 144 को बरकरार रखने की कोई जरूरत नहीं है। संतोषजनकर परिस्थिति को देखते हुए बतौर मजिस्ट्रेट मैं धारा 144 को तत्काल प्रभाव से हटा रहा हू।”
सुबह गुरुग्राम की एक मजार में लगी आग
वहीं गुरुग्राम के एक गांव में कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा सोमवार सुबह-सुबह एक मजार में आग लगाने की खबर मिली है। पुलिस ने यह जानकारी दी। घसीटे राम नामक शख्स के द्वारा इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।शिकायत के अनुसार, रविवार रात साढे़ आठ बजे जब वह खांडसा गांव में मजार से फिरोज गांधी कॉलोनी स्थित अपने घर के लिए निकले तो सब कुछ सामान्य था।उन्होंने सेक्टर 37 पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा ‘‘रात लगभग एक बजकर 30 मिनट पर मुझे मजार के पास रहने वाले किसी व्यक्ति का फोन आया कि कुछ अज्ञात लोगों ने इसे आग लगा दी है।’’
ये भी पढ़ेें – Lok Sabha Elections 2024: गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए आप और कांग्रेस का गठबंधन, आप नेता इसुदान गढ़वी ने किया ऐलान