इंडिया न्यूज, मुंबई:
Chhorii : विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित फिल्म छोरी (Chhorii) 26 नवंबर 2021 को दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो (Prime Video) पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है। दरअसल अक्टूबर की शुरूआत में, प्राइम वीडियो ने दर्शकों को अपनी आगामी हॉरर फिल्म “छोरी” के मोशन पोस्टर के साथ एक विजुअल ट्रीट दी थी और आज निर्माताओं ने टीजर (Teaser) रिलीज किया है जिसके जरिये छोरी की दुनिया की एक झलक साझा की गई है। टीजर शहर से एक सुनसान गांव तक साक्षी (नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) द्वारा अभिनीत) के सफर के बारे में है, जहां वह कई पैरानॉर्मल चीजों का अनुभव करती है।
टीजर में रोंगटे खड़े कर देने वाले डरावनी झलक दिखाई गयी है जिसने फिल्म के प्रति सभी को अधिक प्रत्याशित कर दिया है! गांव में उनके द्वारा देखे जाने वाले सभी ड्रामा के पीछे का रहस्य ही छोरी को एक बेहद दिलचस्प वॉच बनाता है। वहीं विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, विक्रम मल्होत्रा, जैक डेविस और शिखा शर्मा द्वारा निर्मित, छोरी मराठी फिल्म लपाछपी की रीमेक है और इसमें नुसरत भरुचा की मुख्य भूमिका के साथ-साथ मीता वशिष्ठ, राजेश जायस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज अहम किरदार निभा रही हैं।
Satyameva Jayate 2 के न्यू सॉन्ग Kusu Kusu का टीजर रिलीज
Connect With Us : Twitter Facebook