Nushrratt Bharuccha Fly From Mumbai Spotted At Airport
इंडिया न्यूज़, मुंबई
नुसरत भरुचा एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री है। इन्होनें लव सेक्स और धोखा, प्यार का पंचनामा, कल किसने देखा, आकाश वाणी, डर द मॉल, मेरुठिया गैंगस्टर और प्यार का पंचनामा 2 में अभिनय किया है। भरूचा का जन्म मुंबई के दाउदी बोहरा परिवार में हुआ था।
उन्होंने लीलावती पोदर हाई स्कूल में पढ़ाई की, जहां वह थिएटर में बहुत सक्रिय रहती थीं। उन्होनें अपने अभिनय की शुरूआत एक विज्ञापन से की थी। भरूच ने यश राज फिल्म्स टेलीविजन श्रृंखला “सावन” में भी अभिनय किया है। वह कई टीवी विज्ञापनों में भी दिखाई दी है। नुसरत भरुचा को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अभिनेत्री वाइट के साथ ब्लू कलर के ऑउटफिट में नज़र आयी। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो
Read More : Allu Arjun Makeover for Pushpa : हैंडसम दिखने वाले अल्लू अर्जुन किस तरह बने ‘पुष्पा राज’