Nushrratt Bharuccha: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट में बिजी हैं। बता दें कि अदाकारा जल्द ही अक्षय कुमार के साथ ‘राम सेतु’ और ‘सेल्फी’ फिल्म में नजर आने वाली हैं। वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर दिखाया है। इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो में अक्षय कुमार भी हैं।
नुसरत भरुचा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
अपने इस फनी वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नुसरत भरूचा ने कैप्शन में लिखा है ‘इंस्टाग्राम VS रिएलटी’। आप जो बनना चाहते हैं वहीं बने।’ इस वीडियो में दिख रहा है कि फ्लाइट के अंदर नुसरत मजे लेकर हाथ से खाना खा रही हैं..तभी अक्षय कुमार उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आते हैं और कहते हैं सुन एक सेल्फी हो जाए.. नुसरत उन्हें रोककर फटाफट हाथ पोछती हैं और फोर्क से खाने लगती हैं। तब अक्षय पूछते हैं हाथ से खा ना चम्मच से क्यूं खा रही है? नुसरत कुछ कहती नहीं हैं और स्माइल देते हुए मोबाइल कैमरे की तरफ पोज देने लगती हैं। वीडियो में ‘सेल्फी एटीकेट्स’ लिखा नजर आता है।
नुसरत के साथ अक्षय कुमार भी आ रहे हैं नजर
नुसरत भरूचा और अक्षय कुमार के इस सेल्फी वीडियो पर फैंस ने लिखा ‘आप जैसा चाहे वैसे रहें भी लिख रहे हो और फिर फेक हो स्पून भी उठा ली..वाह’, दूसरे ने लिखा, ‘ये बात तो सभी पर लागू होती है इंस्टा वर्सेज रिएलिटी।’ फैंस जमकर इस वीडियो पर लाइक कर रहे हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : Cannes 2022 दीपिका पादुकोण बनेंगी जूरी का हिस्सा, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
यह भी पढ़ें : Alia Bhatt ग्लोबल स्टार की लिस्ट में हुई शामिल, इस एक्ट्रेस को पीछे छोड़ जीता ये खिताब!
यह भी पढ़ें : Urfi Javed पतली स्टैप के साथ वनपीस में आई नजर, बोल्डनेस के चलते हुई ऊप्स मूमेंट का शिकार!
यह भी पढ़ें : Avatar 2 का फर्स्ट लुक हो सकता है रिलीज, इस बार 160 भाषाओं में डब होगी फिल्म
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube