Nushrratt Bharuccha Injured Due to Shooting ‘Chhori 2’: बॉलीवुड सेलेब्स अपने फिल्मों के लिए खूब मेहनत करते हैं। सेट पर एक्टर्स को सुरक्षित रखने की पूरी व्यवस्था की जाती है, लेकिन इसके बाद भी कईं बार सितारे बुरी तरह घायल हो जाते हैं। कईं बार तो फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसे-ऐसे हादसे हुए हैं कि सितारों की जान जाते बची है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) भी फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं है।
फिल्म ‘छोरी 2’ के सेट पर घायल हुई नुसरत
आपको बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘छोरी’ (Chhori) के सीक्वल की शूटिंग कर रहीं है। अब ऐसे में एक्शन सीन करते हुए उन्हें चोट लग गई। अपनी शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर कट लग गया। नुसरत की इस चोट के बारे में उनकी को- एक्ट्रेस इशिता राज ने जानकारी दी है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नुसरत को टांके लगते नजर आ रहें हैं।
नुसरत ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में नुसरत को डॉक्टर के क्लिनिक में लेटे हुए देखा जा सकता है और वो अपने कट को स्टिच करवा रहीं हैं।
‘छोरी 2’ के अलावा इन फिल्मों में भी आएंगी नजर
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म में एक्ट्रेस साक्षी के किरदार को निभाती एक बार फिर से नजर आने वाली है। नुसरत के अलावा इस फिल्म में एक्ट्रेस सोहा अली खान भी नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया कर रहें हैं। नुसरत के पास फिल्म ‘छोरी 2’ के अलावा ‘सेल्फी’ और ‘अकेली’ जैसी कईं फिल्में शामिल हैं। इस फिल्म में भी नुसरत सोलो लीड रोल में हैं।