(Birth Registration Details Revealed): एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत (Nusrat Jahan) जहां जब से मां बनी हैं, तब से उनसे एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि उनके बच्चे का पिता कौन है। वह जहां भी जाती हैं, यही सवाल दाग दिया जाता है, जबकि Nusrat कई बार बच्चे का नाम बताने से इनकार कर चुकी हैं।
नुसरत जहां कह चुकी हैं कि वह सिंगल मदर ही बने रहना चाहती हैं। इसी बीच नुसरत जहां के बच्चे के बर्थ रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी सामने आई है, जिसमें पिता के नाम का खुलासा हुआ है। दरअसल जानकारी के मुताबिक नुसरत जहां के बच्चे के पिता के नाम के आगे देबाशीष दासगुप्ता लिखा हुआ है। वहीं बच्चे का पूरा नाम ईशान जे दासगुप्ता लिखा है।
रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता नगर निगम में दर्ज डॉक्युमेंट में नुसरत के बच्चे के पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता लिखा गया है। देबाशीष, यशदास गुप्ता (Yash Dasgupta) का आफिशल नाम है। बता दें कि अभी तक सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे थे कि यश दासगुप्ता, नुसरत जहां के बच्चे के पिता हो सकते हैं। इन कयासों को तब और ज्यादा बल मिला, जब निखिल जैन ने कह दिया था कि वह बच्चा उनका नहीं है क्योंकि नुसरत साल 2020 से उनसे अलग रह रही थीं।
Nusrat जहां काफी वक्त से एक्टर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) संग अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। डिलिवरी से पहले भी यश दासगुप्ता ही नुसरत को अस्पताल लेकर पहुंचे थे और डिलीवरी के बाद बेबी और नुसरत जहां को घर वापस लाए थे और उनका पूरा ख्याल रखा।
Nusrat जहां और यश दासगुप्ता को हाल ही डिनर डेट पर भी स्पॉट किया गया था। बीते दिनों जब नुसरत से पूछा गया था कि वह अपने बच्चे की झलक कब दिखाएंगी तो उन्होंने कहा था कि यह बात बच्चे के पिता से पूछी जानी चाहिए क्योंकि वह किसी को भी उसे देखने देना नहीं चाहते।
960 Crores Came In The Account Of 2 students बैंक अधिकारी आश्चर्य चकित
मुंबई में महिला से निर्भया जैसी दरिंदगी:30 साल की महिला के साथ देर रात 3 बजे गैंगरेप
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…