(Birth Registration Details Revealed): एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत (Nusrat Jahan) जहां जब से मां बनी हैं, तब से उनसे एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि उनके बच्चे का पिता कौन है। वह जहां भी जाती हैं, यही सवाल दाग दिया जाता है, जबकि Nusrat कई बार बच्चे का नाम बताने से इनकार कर चुकी हैं।
नुसरत जहां कह चुकी हैं कि वह सिंगल मदर ही बने रहना चाहती हैं। इसी बीच नुसरत जहां के बच्चे के बर्थ रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी सामने आई है, जिसमें पिता के नाम का खुलासा हुआ है। दरअसल जानकारी के मुताबिक नुसरत जहां के बच्चे के पिता के नाम के आगे देबाशीष दासगुप्ता लिखा हुआ है। वहीं बच्चे का पूरा नाम ईशान जे दासगुप्ता लिखा है।
रिपोर्ट के अनुसार, कोलकाता नगर निगम में दर्ज डॉक्युमेंट में नुसरत के बच्चे के पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता लिखा गया है। देबाशीष, यशदास गुप्ता (Yash Dasgupta) का आफिशल नाम है। बता दें कि अभी तक सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे थे कि यश दासगुप्ता, नुसरत जहां के बच्चे के पिता हो सकते हैं। इन कयासों को तब और ज्यादा बल मिला, जब निखिल जैन ने कह दिया था कि वह बच्चा उनका नहीं है क्योंकि नुसरत साल 2020 से उनसे अलग रह रही थीं।
Nusrat जहां काफी वक्त से एक्टर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) संग अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। डिलिवरी से पहले भी यश दासगुप्ता ही नुसरत को अस्पताल लेकर पहुंचे थे और डिलीवरी के बाद बेबी और नुसरत जहां को घर वापस लाए थे और उनका पूरा ख्याल रखा।
Nusrat जहां और यश दासगुप्ता को हाल ही डिनर डेट पर भी स्पॉट किया गया था। बीते दिनों जब नुसरत से पूछा गया था कि वह अपने बच्चे की झलक कब दिखाएंगी तो उन्होंने कहा था कि यह बात बच्चे के पिता से पूछी जानी चाहिए क्योंकि वह किसी को भी उसे देखने देना नहीं चाहते।
960 Crores Came In The Account Of 2 students बैंक अधिकारी आश्चर्य चकित
मुंबई में महिला से निर्भया जैसी दरिंदगी:30 साल की महिला के साथ देर रात 3 बजे गैंगरेप
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: इंदिरा निकेतन कामकाजी छात्रावास में BJP नेता सुषमा स्वराज की स्मृति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली में बिछ चुकी चुनावी बिसात के बीच दिल्लीवासियों को…
India News (इंडिया न्यूज),Dantewada News: बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर चर्चा में है। हिमाचल के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल में घूमने का मन बना रहे सैलानियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…