Nykaa IPO Share Listing
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Nykaa IPO Share Listing : ई-कॉमर्स ब्यूटी कंपनी नायका की पैरंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड के शेयर आज स्टॉक मार्केट पर लिस्ट हुए। नायका के आईपीओ में निवेश करने वाले लोग मालामाल हो गए हैं। लिस्टिंग के पहले ही दिन शेयर की कीमत ने छुए आसमान कुछ ही घंटो मैं शेयर की कीमत हुई डबल दोपहर करीब 2 बजे के आसपास कंपनी के शेयर BSE पर इश्यू प्राइस से 96.16% प्रीमियम ऊपर 2206 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। जबकि मार्केट कैप भी एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
Also Read :
KFC और Pizza Hut चलाने वाली कंपनी का खुल गया आईपीओ
जानिए कहां पहुंचा शेयर (Nykaa IPO Share Listing)
आईपीओ 28 अक्टूबर को खुला था और इसमें 1 नवंबर 2021 तक निवेश करने का मौका था। आईपीओ में शेयरों के लिए प्राइस बैंड 1085 रुपये से 1125 रुपये का था। कंपनी ने शेयर निवेशकों को 1125 रुपये के भाव पर शेयर बेचे। 1125 रु के मुकाबले ये शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 82 फीसदी प्रीमियम के साथ 2,054 रुपये लिस्ट हुआ था। दोपहर में करीब पौने 2 बजे नायका का शेयर 2,204.15 रु पर है।
नायका का बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ हुआ (Nykaa IPO Share Listing)
नयका की लिस्टिंग पर ही कंपनी का मार्केट कैप भी एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। पूर्व इनवेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने 2012 में नायका की शुरुआत की थी। 31 अगस्त 2021 तक नायका एप 5.58 करोड़ बार डाउनलोड हो चुका है। वित्त वर्ष 2021 में नायका को 61.9 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। जबकि इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2020 में नायका को 16.3 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा था। नायका ने अपना पहला फिजिकल स्टोर साल 2014 में शुरू किया था।
Also Read : सरकारी योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचाने में योगदान दें
Connect With Us : Twitter Facebook