इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Soundarya Sharma Sreejita De lip-lock): बिग बॉस 16 में आए दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता रहता है,हाल के एक एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख दर्शक ही नहीं शिव ठाकरे और अब्दू रोजिक भी शॉक्ड हो गए.
दरअसल बिग बॉस के 88वें एपिसोड में कैप्टन रूम में शिव ठाकरे, अब्दू रोजिक, सौंदर्या शर्मा और सृजिता बात कर रहे होते हैं.तभी शो की दो सुंदरियां सौंदर्या और श्रीजिता एक दूसरे को लिप किस करती है. ये देखकर शिव और अब्दु थोड़ी देर के लिए हैरत में पड़ जाते हैं.
दरअसल इसका कारण था कि सौंदर्या और श्रीजिता कुछ दिनों से एक दूसरे बात नहीं कर रहे थे, दोनों के बीच में अर्चना के कारण झगड़ा हो गया था. लेकिन दोनों ने अपना झगड़ा सुलाझाया और पैच अप करते हुए एक दूसरे के होंठ पर किस किया. दोनों का यह लिप किस देख अब्दू रोजिक और शिव ठाकरे हैरान रह गए.
Also Read:यात्रीगण ध्यान दें! कोहरे से थमी ट्रेनों की स्पीड,पांच घंटे से भी ज्यादा हो गई ट्रेन लेट