इंडिया न्यूज, मुंबई:
Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड की ब्यूटीफूल और चार्मिंग एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपने अभिनय के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है। मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या फिलहाल अभी फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं। लेकिन उनकी खूबसूरती के दीवाने आज भी बहुत लोग है।
अब हाल ही में उनकी एक अनदेखी पुरानी फोटो सोशल मीडिया (Throwback unseen rare pic) पर वायरल हो रही हैं। इन फोटो को दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan Daughter) की बेटी सुकाइना नागपाल (sukainanagpal) ने शेयर की हैं। सरोज खान को ऐश्वर्या राय का डांस गुरु भी कहा जाता है और उन्होंने एक्ट्रेस के लिए कई शानदार डांस नंबर कोरियोग्राफ किए हैं।
(Aishwarya Rai Bachchan) फोटो 1999 की फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ के सेट की बताई जा रही है
बता दें कि ऐश्वर्या राय की इन पुरानी फोटो को फैन्स का जमकर प्यार मिल रहा है। सुकाइना नागपाल की यह बचपन की फोटो हैं और यह फोटो फिल्म के सेट से ली गई हैं। वहीं सुकाइना नागपाल ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘शुक्रिया ऐश दीदी, जैसी इंसान आप दिल से हैं, वैसी होने के लिए. ढेर सारा प्यार।’ सुकाइना पहली फोटो 1999 की फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ के सेट की बताई जा रही है।
इस फिल्म में अक्षय खन्ना ऐश्वर्या के साथ लीड रोल में थे। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें उनकी आखिरी रिलीज फिल्म ‘फन्ने खां’ थी, जिसमें अनिल कपूर और राजकुमार राव भी थे। ऐश्वर्या राय की अगली फिल्म मणि रत्नम की ‘पोन्निईन सेल्वन’ है। इसके अलावा वह अनुराग कश्यप की फिल्म गुलाब जामुन में उनके साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे।
Read More: Twinkle Khanna Birthday अक्षय कुमार ने खास अंदाज में विश किया बर्थडे, शेयर की रोमांटिक फोटो
Read More: Shahrukh Khan की ‘पठान’ के सेट से नई फोटो हुई वायरल, फैंस बोले- किंग इज बैक
Read More: Bollywood Covid Update कपूर फैमिली में अर्जुन, अंशुला, रिया और करण बुलानी हुए कोविड पॉजिटिव
Connect With Us : Twitter Facebook