Omicron Alert in Chandigarh कोरोना के चलते चंडीगढ़ में 9 जनवरी तक स्कूल बंद

 

इंडिया न्यूज़,चंडीगढ़ :

चंडीगढ़ में कोरोना स्कूलों तक पहुंच चुका है। कई विद्यार्थियों समेत अध्यापक भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे को भांपते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने केंद्र शासित प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। ऐसा करने के पीछे का कारण जानकार बता रहे हैं कि चंडीगढ़ में एक केस ओमिक्रॉन का भी आ चुका है। इस लिए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है।

स्कूल बंद

9 जनवरी तक स्कूल बंद School closed till 9 January

कोरोना संक्रमण का खतरा दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन का एक केस सामने आने से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है। वहीं जानकारी मिल रही है कि कोरोना संक्रमण की चपेट में एक शिक्षिका और एक छात्र भी आ चुका है। कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ में सभी स्कूलों में सोमवार से छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। जो कि 9 जनवरी तक रहेंगी। फिलहाल के आदेशों के मुताबिक यही निर्देश मान्य होंगे। अगर संक्रमण बढ़ा तो फिर से स्थिति को मद्देनजर रखते हुए फैसला लिया जाएगा।

9 जनवरी तक स्कूल बंद

Read more: 16 Students Corona Infected in a School in Navi Mumbai कतर से लौटे थे एक छात्र के पिता

Connect With Us : Twitter Facebook