India News (इंडिया न्यूज), Janmashtami: देशभर में कल धूमधाम से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया और इस अवसर पर देशभर के मंदिरों को सजाया गया, वहीं दूसरी ओर लोगों ने भी अपने घरों में मंदिरों और पूजा स्थलों को काफी खूबसूरती से सजाया। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अनुसार, देशभर में जन्माष्टमी के अवसर पर बाजार में भी काफी रौनक देखने को मिली। कल के खास मौके पर बाजार में 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ।
जन्माष्टमी के मौके पर काफी बड़ा कारोबार हुआ
इन उत्पादों की दिखी मांग कैट के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि इस महत्वपूर्ण त्योहार पर हुए बड़े कारोबार में फूल, फल, मिठाई, भगवान के वस्त्र, श्रृंगार का सामान, व्रत की मिठाइयां, दूध, दही, मक्खन और सूखे मेवे की बड़े पैमाने पर बिक्री हुई। खंडेलवाल ने कहा कि जन्माष्टमी जैसे त्योहार देश में सनातन अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हैं।
भारत के आर्थिक क्षेत्र में क्रांति लाने को तैयार हैं RBI गवर्नर, उठाया ये बड़ा कदम
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही ये बात
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया ने कहा कि जन्माष्टमी का त्यौहार पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया है। यह त्यौहार खास तौर पर उत्तर और पश्चिम भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। मंदिरों को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था और हर जगह दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी उत्सव का विशेष आकर्षण डिजिटल झांकियां, भगवान कृष्ण के साथ सेल्फी पॉइंट और कई अन्य प्रकार की मनमोहक झांकियां थीं। बड़ी संख्या में शहरों में भजन, धार्मिक नृत्य और संत-महात्माओं के प्रवचन चलते रहे। बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों ने बड़े पैमाने पर जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया।
बाजार में भी तेजी देखने को मिली
आपको बता दें कि आज जन्माष्टमी के त्योहार पर भारतीय शेयर बाजार में भी उत्साह देखने को मिला. दोनों स्टॉक इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत अच्छी रही। एक ओर जहां 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा चढ़ा, वहीं एनएसई का निफ्टी भी 25,000 के पार पहुंच गया। जब बाजार बंद हुआ तो सेंसेक्स 611 अंक और निफ्टी 187 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान लार्ज-कैप कंपनियों में टीसीएस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई।
भारतीय इकोनॉमी को लगा बड़ा झटका, GDP को लेकर आया ये बड़ा अनुमान