इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस नीतू सिंह का आज जन्मदिन है। बता दें कि फिल्मों में नीतू सिंह और ऋषि कपूर की जोड़ी दर्शकों की पसंदीदा जोड़ियो में से एक रही है। बता दें कि नीतू सिंह ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 8 साल की उम्र से की थी। ये फिल्में सूरज, दस लाख, वारिस, घर घर की कहानी और पवित्र पापी हैं।

नीतू सिंह ने मात्र 15 साल की उम्र में फिल्म ‘रिक्शावाला’ से बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया था। एक समय लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद नीतू सिंह ने ‘यादों की बारात’ फिल्म में डांसर का किरदार निभाने का फैसला किया। नीतू ने ऋषि कपूर के साथ एक-दो नहीं बल्कि 11 फिल्मों में काम किया। इन दोनों की जोड़ी काफी हिट रही।

आज अपना 64th बर्थडे मना रही है नीतू कपूर

neetu and rishi kapoor

आज 8 जुलाई को नीतू कपूर आज 64 साल की हो गई हैं। वहीं अपने बर्थडे सेलिबे्रशन को अभिनेत्री अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों के साथ लंदन में मना रही है। नीतू सिंह का जन्म 8 जुलाई 1958 को दिल्ली में हुआ था। बता दें कि खबरों के मुताबिक नीतू सिंह का असली नाम सोनिया सिंह था लेकिन फिल्मों में आने के बाद इनका नाम नीतू सिंह हो गया और अभिनेता ऋषि कपूर के साथ शादी के बाद नीतू कपूर बन गईं। कुछ जगहों पर नीतू सिंह का असली नाम हरमीत कौर भी बताया जाता है।

आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीर पोस्ट की

alia-bhatt-post.

वहीं इस जश्न के मौके पर आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर नीतू को एक प्यारा सा संदेश और मनमोहक तस्वीर के साथ विश किया। उन्हें ‘सून टू बी दादी’ (दादी) कहते हुए, अभिनेत्री ने लिखा, “सबसे खूबसूरत आत्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं… मेरी सास/दोस्त/जल्द ही होने वाली दादी मां, आपसे बहुत प्यार करती हूं। ” आलिया ने रणबीर कपूर के साथ अपने हल्दी सेरेमनी की एक तस्वीर भी पोस्ट की।

neetu-kapoor-birthday

तस्वीर में नीतू को आलिया के माथे पर किस करते देखा जा सकता है। दोनों पीले रंग के आउटफिट में ट्विन हुए। बर्थडे गर्ल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आलिया की पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा, “आपसे बहुत प्यार।” वहीं दूसरी ओर, नीतू की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी माँ के साथ एक कीमती तस्वीर साझा की। उन्हें शुभकामनाएं देते हुए रिद्धिमा ने लिखा, “हैप्पीएस्ट बर्थडे लाइफलाइन लव यू आॅलवेज एंड फॉरएवर।”

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : ‘कैप्सूल गिल’ के सेट से लीक हुआ अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक, इस शख्स की जिंदगी पर बेस्ड है मूवी

ये भी पढ़े : शाहिद कपूर-मीरा वेडिंग एनिवर्सरी, जब मीरा राजपूत ने खोला था अपनी सेक्स लाइफ का सीक्रेट

ये भी पढ़े : सलमान स्टारर ‘दबंग 4’ की स्क्रिप्ट पर काम शुरू, पर्दे पर फिर से दिखेगा चुलबुल पांडे का जलवा

ये भी पढ़े : नेटफ्लिक्स सीरीज ‘हसीन दिलरुबा’ का बनेगा सीक्वल, तापसी का फिर दिखेगा जलवा

ये भी पढ़े : डॉक्टर अरोड़ा-गुप्त रोग विशेषज्ञ मूवी का ट्रेलर रिलीज, सेक्स कंसलटेंट के रोल में नजर आएंगे कुमुद मिश्रा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube