Sushant Singh Rajput Birthday Anniversary: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को दो साल से भी ज्यादा समय हो चुका हैं। बता दें कि सुशांत को 14 जून, 2020 को उनके फ्लैट पर मृत पाया गया था। उनकी मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था। उनकी मौत की खबर ने कईं सवाल भी खड़े कर दिए थे। इस खबर के सामने आते ही किसी को इस घटना पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था।

सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन

आज सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन है। सुशांत अगर आज जिंदा होते तो वो अपना 37वां जन्मदिन मना रहे होते। एक्टर के इस खास दिन पर हर कोई उन्हें विश करता नजर आ रहा है। ऐसे में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

रिया ने सुशांत के बर्थडे पर शेयर की ये फोटोज़

आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर कुछ अनदेखी फोटोज़ को शेयर किया हैं। इन फोटोज़ में सुशांत काफी खुश नज़र आ रहें हैं। पहली फोटो में रिया और सुशांत कॉफी मग के साथ पोज दे रहें हैं।

तो वहीं, दूसरी फोटो में दोनों सेल्फी लेते दिखाई दे रहें हैं। इस दौरान रिया ने ब्लैक कलर का प्रिंटेड टॉप और सुशांत ने ब्लैक टी-शर्ट पहना हुआ है। दोनों ही फोटो में सुशांत की स्माइल देखकर फैंस का दिल फिर से हिल गया है।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं रिया

रिया चक्रवर्ती की इन फोटोज़ पर कईं यूजर्स सुशांत को विश कर रहें हैं। इसके साथ ही कई यूजर्स रिया को जमकर ट्रोल करते भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि सुशांत की मौत का इल्जाम उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर लगाया गया था। रिया से लंबे समय तक पूछताछ की गई थी।

रिया ने सुशांत की शेयर की गई इन फोटोज़ पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘सॉरी बाबू।’ दूसरे ने लिखा, ‘कोई फायदा नहीं, ऐसे पोस्ट करने से जनता माफ नहीं करे देगी।’ तो किसी यूजर ने लिखा, ‘फाइल को दोबारा ओपन करो।’ इस तरह के कईं और कमेंट्स इस पोस्ट पर आ रहे हैं।