बॅालिवुड स्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी ने अपने लाडले बेटे जायन (Zain) की एक तस्वीर शेयर की है। जसे देखने के बाद फैंस उनके बेटे के क्यूटनेस के कायल हो गए हैं। दरअसल मीरा कपूर (Mira Kapoor) के लाडले बेटे जायन (Zain) चार साल के हो गए। इस मौके पर मीरा ने सोशल मीडिया पर एक बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए एक खूबसूरत पोस्ट लिखा है। तस्वीर विंटर के समय की है और व्हाइट स्वेटर-ब्लैक जैकेट में मुस्कुराते हुए जायन बहुत ही क्यूट लग रहे हैं। काफी बड़े भी नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर देखकर किसी को भी उन पर प्यार आ जाएगा।
मीरा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘’जेंटल आईज विद ए नॉटी स्माइल, वार्मेस्ट हग्स एंड स्वीटेस्ट फ्रॉन्स।।।कोई भी मेरा दिल नहीं पिघला सकता है, जिस तरह आप करते हो। चार साल मुबारक हो प्यारे जायन! हम आपसे प्यार करते हैं।’’
जैसे ही मीरा ने पोस्ट शेयर किया, उनके फ्रेंड्स और फॉलोवर्स कमेंट बॉक्स में प्यार बरसाने लगे। जायन की दादी नीलिमा अजीम ने भी उन्हें बर्थडे विश करते हुए लिखा, ‘’हमारी जिंदगी में इतनी मिठास घोलने के लिए तुम्हारा शुक्रिया मेरे प्यारे नन्हे टॉट जी। तुम सबसे क्यूट हो।’’
सोशल मीडिया पर फैंस ने भी शाहिद (Shahid Kapoor) और मीरा (Mira Kapoor) के बेटे जायन (Zain) को बर्थडे विश किया और ब्राइट फ्यूचर की कामना की। दोनों की एक प्यारी सी बेटी मिशा भी है। उन्होंने 2015 में शादी की थी। 21016 में बेटी मीशा का जन्म हुआ और फिर 2018 में जायन उनकी जिंदगी में आए। शाहिद-मीरा की फैमिली कंप्लीट हो गई। हमारी तरफ से भी क्यूट जायन को ‘हैप्पी बर्थडे डे।’
ये भी पढ़े – टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा बंजारन लुक में सड़क पर डांस करती आई नजर, देखें वीडियो
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…