Tunisha Sharma Birthday: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की खुदकुशी ने हर किसी को हैरान कर दिया है। बता दें कि एक्ट्रेस ने सोनी सब के शो ‘अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगा ली थी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तुनिषा शो में अलीबाबा का किरदार निभाने वाले शीजान मोहम्मद खान के साथ रिलेशनशिप में थीं। एक्ट्रेस की मां ने अपनी बेटी की मौत के लिए शीज़ान को दोषी ठहराया है, जबकि शीज़ान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुनिषा न्यू ईयर सेलिब्रेशन और अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए भी छुट्टी लेना चाहती थीं। हालांकि, क्रिसमस से ठीक पहले उसने कठोर कदम उठाया और अब हमारे बीच नहीं है।

दोस्तो ने तुनिषा को ऐसे किया विश

आपको बता दें कि आज तुनिषा का जन्मदिन है, इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने एक्ट्रेस को याद करने के लिए सोशल मीडिया पर उनके खास दिन पर उनके न होने पर अपना दुख जाहिर कर रहें हैं। बेस्ट फ्रेंड रीम शेख ने सोशल मीडिया पर अपने दोस्त को याद किया। उसने लिखा, “मुझे उम्मीद है कि आप अपना जन्मदिन वहां स्वर्ग में अपने पिता के साथ मना रहीं हैं, जिन्हें आप सबसे ज्यादा प्यार करती थीं, जन्मदिन मुबारक हो।”

विनीत रैना ने भी तुनिषा के लिए पोस्ट शेयर किया है। विनीत रैना ने तुनिषा शर्मा के साथ उनके आखिरी शो में काम किया था।

तुनिषा की एक और दोस्त पल्लवी गुप्ता ने सोशल मीडिया पर उनके साथ बिताए वक्त को याद करते हुए एक लंबा मैसेज पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “स्वर्ग में जन्मदिन मुबारक गुड़िया।”

बेटी तुनिषा के बर्थडे पर सरप्राइज देना चाहती थीं मां वनिता

बेटी के गम में बेहाल मां ने कहा कि वो अभी तक अपनी बेटी को खोने के सदमे से उबर नहीं पाई हैं। उन्होंने ये भी मेंशन किया कि वो मुंबई छोड़कर चली जाएंगी क्योंकि वो केवल अपनी बेटी के लिए ही इस शहर में रह रहीं थीं। वनिता शर्मा ने कहा कि वो अपनी बेटी को उसके 21वें जन्मदिन पर सरप्राइज देना चाहती थीं।

बेटी की याद में काटेंगी केक

उन्होंने कहा कि हालांकि ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन की कोई प्लानिंग नहीं थी लेकिन वो तुनिषा के लिए एक थीम केक लाना चाहती थी और उसके क्लोज फ्रेंड्स को इन्वाइट करना चाहती थी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी बेटी अब उनके पास नहीं है, लेकिन वो तब भी उसकी याद में केक काटेंगी।