Online Process Started for 56 Posts of Apprentices in Railways

रेलवे में निकले अपरेंटिस के 56 पदों के लिए आनलाइन प्रक्रिया शुरू

इंडिया न्यूज ।

Online Process Started for 56 Posts of Apprentices in Railways ट्रेड अपरेंटिस के 56 पदों पर भर्ती के लिए रेलवे कोच फैक्ट्री आरसीएफ कपूरथला द्वारा आनलाइन आवेदन के लिए अधिसूचना जारी की है । जिसमें उम्मीदवार आनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है । जो उम्मीदवार रिक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, वह 13 जनवरी 2022 को जारी अधिसूचना के अनुसार मानदंड योग्य होने चाहिए । उम्मीदवारों कों कैटगरी अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान आनलाइन माध्यम से करना होगा । वहीं आवेदन करने के लिए संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है ।

परीक्षा शुल्क Online Process Started for 56 Posts of Apprentices in Railways

अपरेंटिस पदों के लिए विभाग द्वारा उम्मीदवारों के लिए कैटगरी अनुसार परीक्षा शुल्क निर्धारित किया है । जिसमें सामान्य,ओबीसी उम्मीदवार को 100,एससी,एसटी उम्मीदवार को 10 व पीएच उम्मीदवार को 10 रुपए का आनलाइन भुगतान करना होगा ।

आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां Online Process Started for 56 Posts of Apprentices in Railways

आवेदन संबंधित जानकारी उम्मीदवार निम्न प्रकार से जांच लें
आनलाइन आवेदन प्रारंभ: 11 जनवरी 2022
रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 31 जनवरी 2022
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 04 फरवरी 2022
परीक्षा तिथि: जल्द जारी कर दी जाएगी
प्रवेश पत्र: जल्द जारी कर दिए जाएंगे

परीक्षा शुल्क भुगतान प्रक्रिया Online Process Started for 56 Posts of Apprentices in Railways

आवेदन करने के बाद उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड,डेबिड कार्ड व नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है ।

निर्धारित आयु सीमा Online Process Started for 56 Posts of Apprentices in Railways

अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 20/12/2021 के अनुसार न्यूनतम आयु 15 वर्ष व अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए । आयु में छूट के लिए विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को पढ़े ।

उम्मीदवार पात्रता विवरण Online Process Started for 56 Posts of Apprentices in Railways

अपरेंटिस पदों के लिए उम्मीदवार ने 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की गई हो । वहीं संबंधित ट्रेड से आईटीआई का प्रमाणपत्र हो ।

रिक्त पदों का विवरण Online Process Started for 56 Posts of Apprentices in Railways

रेलवे कोच फैक्ट्री आरसीएफ ट्रेड कपूरथला की और से अपेंटिस के कुल 56 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगा है । जिसमें सामान्य वर्ग 24,ओबीसी 16,एससी 4 व एसटी कैटगरी के लिए 14 पद निर्धारित किए गए है ।

आवेदन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी Online Process Started for 56 Posts of Apprentices in Railways

रेलवे कोच फैक्ट्री आरसीएफ ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2022।
भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 11 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक आनलाइन आवेदन कर सकते है ।
रेलवे आरसीएफ अपरेंटिस भर्ती कीं अधिक जानकारी के लिए जारी अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन करते समय अपना मूल विवरण भरें व अपना फोटो, साइन, आईडी प्रूफ और अन्य दस्तावेज भी अवश्य अपलोड करें।आवेदन पत्र जमा करने से पहले अपना विवरण जांच लें ।
आवेदन के बाद अगर विभाग द्वारा शुल्क मांगा गया है तो उसका भुगतान करें। वही प्रति अपने पास भी रखें ।
प्रक्रिया पूरी करने के बाद सबमिट फाइनल फॉर्म का प्रिंट आउट लें।आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अधिसूचना को अवश्य पढ़ लें ।

Online Process Started for 56 Posts of Apprentices in Railways

Read More : Army Welfare Education Society will Recruit 8700 Posts आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी करेगा 8700 पदों पर भर्ती

Connect With Us : Twitter Facebook