इंडिया न्यूज़(दिल्ली): आगामी राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष एक आम उम्मीदवार देने जा रहा है,इसका फैसला कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हुई विपक्षी दलों की बैठक में लिया गया, इस बैठक में 17 पार्टियों शामिल हुए थी जिसमे टीएमसी, कांग्रेस,सीपीआई, सीपीआई(एम), सीपीआईएमएल, आरएसपी, शिवसेना, एनसीपी ,राजद , एसपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, जनता दल सेक्युलर , डीएमके, आरएलडी, आईयूएमएल और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता थे.

यह बैठक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर बुलाई गई थी,इसमें आम आदमी पार्टी ,तेलांगना राष्ट्र समिति ने शामिल होने से मना कर दिया था ,राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष द्वारा एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से खड़े होने की सिफारिश की गई थी लेकिन शरद पवार ने खड़े होने से इंकार कर दिया था,अब ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति पद के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्लाह और गोपाल कृष्ण गाँधी के नाम का सुझाव दिया है.