Opposition Meeting: बीते दिन पटना में हुई विपक्ष के बैठक के बाद राजनीति तेज हो गई है। विपक्ष की बैठके बाद बीजेपी के तमाम नेता विपक्षी दलो पर लगातार हमलावार है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने इस बैठक फोटो सेशन कहकर खंडित करने की कोशिश की है।
फोटो सेशन के अलावा कुछ नहीं- गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने पटना में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कहा कि ये फोटो सेशन के अलावा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि लालू जी कहते हैं शादी कर लो, ये फोटो सेशन नहीं है तो और क्या है अखिलेश यादव और लालू यादव तमिलनाडु जाकर क्या कर लेंगे ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश में आकर क्या कर लेंगी।
नीतीश कुमार से गिरिराज ने पूछा सवाल
बीजेपी नेता ने बिहार के मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा, मोदी जी ने भारत को नंबर-1 पर ले जाने का काम किया है, मैं नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं- आप क्यो करोगे? जो अन्य सरकारों ने नहीं किया वो मोदी जी ने 9 साल में कर दिया।