India News (इंडिया न्यूज़), Opposition Meeting: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक को लेकर जानकारी दी है, मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया है कि विपक्षी दलों की बैठक 13 जुलाई को की जा सकती है। हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि नही की गई है, खरगे ने कहा कि कांग्रेस की कोशिश है कि 13 और 14 जुलाई को बैठक हो जिसके बाद आगे की नीति बनाई जा सके।
बारिश के कारण शिमला में नही होगी मीटिंग
इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि बारिश और खराब मौसम के चलते शिमला में बैठक नहीं हो पा रही है जल्द ही बैठक की तारीख का ऐलान किया जाएगा। विपक्षी दलों की बैठक को लेकर खरगे ने पीएम मोदी के बयान का भी जिक्र किया खरगे ने कहा कि विपक्ष की बैठक को फोटो सेशन बताना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है बीजेपी वाले आदत से मजबूर हैं।
अनित शाह ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव लिए हाल ही में बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने के लिए विपक्षी दलों की पटना में एक बैठक हुई थी। जिसे लेकर बीजेपी हमलावर हो गई थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्हें “पलटू बाबू” करार दिया और कहा कि वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को “मूर्ख” बना रहे हैं। शाह ने पटना बैठक में शामिल हुए विपक्षी नेताओं पर 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के घोटालों में शामिल होने का आरोप भी लगाया।
ये भी पढ़ें- CM Yogi: माफिया अतीक के कब्जे जमीन पर 76 परिवारों को फ्लैट्स की चाबियां सौंपने के बाद ये बोले सीएम योगी