Categories: Live Update

Opposition meeting: ‘हमें उन लोगों से लड़ना है जो लोकतंत्र को नष्ट कर रहे..’, विपक्ष की बैठक को लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

India News (इंडिया न्यूज़), Opposition meeting: बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर सबकी नजरें टिकी हैं। इस महाबैठक में देश भर के लगभग 17 विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विपक्षी एकता की कोशिश में जुटे हैं। नितिश कुमार के अलावा बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विपक्ष को एकजुट करने में अपनी खास भूमिका निभा रहें हैं।

विपक्ष की एकजुटता को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार भी केंद्र की बीजेपी सरकार की तरह इशारा करते हुए कहा, ‘हमें उन लोगों से लड़ना है जो लोकतंत्र, संविधान को नष्ट कर रहे हैं और इतिहास को बदलना चाहते हैं। हमारा कोई निजी स्वार्थ नहीं है। हमने यह फैसला देश की भलाई के लिए लिया है। वे (बीजेपी) कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश हार गए और आगामी राज्य चुनाव भी हार जाएंगे।”

 

मालूम हो कि विपक्ष की इस बैठत में राजद और जदयू समेत कांग्रेसतृणमूल कांग्रेसभाकपामाकपा,भाकपा (माले) ,सपा,  डीएमकेराकांपानेशनल कांफ्रेंसपीडीपीआम आदमी पार्टीहमइंडियन नेशनल लोकदलशिव सेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे). जेएमएम जैसे  दल शामिल होंगे। विपक्ष की ये बैठक 12 जून को होनी थेलेकिन कांग्रेस के खास नेतृत्व की गैरमौजूदगी के चलते इसे टाल दिया गया था। जिसके बाद इस बैठक का दिन 23 जून को निश्चित किया गया।

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

CBSE ने किया 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 15 फरवरी से शुरू

India News(इंडिया न्यूज) CBSE Exam Datesheet 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष…

21 minutes ago

समरावता पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा का ग्रामीणों ने किया विरोध, बोले- ‘न्याय दिला दो,वरना हम …’

India News RJ(इंडिया न्यूज)Kirodi Lal Meena On Samaraavata: टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर 13…

57 minutes ago