- मान द्वारा दूसरे राज्यों में जाकर प्रचार करने पर विपक्ष ने उठाए सवाल
- सिरसा ने मान सरकार पर हिमाचल में प्रचार के दौरान हेलीकाप्टर के इस्तेमाल को लेकर साधा निशाना
- बोले कर्ज में डूबे पंजाब के पैसोें का दूसरे राज्यों मे प्रचार के दौरान हो रहा है दुरूपयोग
- कांग्रेंस विधायक ने तरनतारन में बालीबाल खिलाडी पर गोलियां दागे जाने पर सरकार को घेरा
रोहित रोहिला, चंडीगढ़।
Opposition’s Attack On Bhagwant Mann : पंजाब की भगवंत मान सरकार पर विपक्ष के हमले लगातार तेज होते जा रहे है। जहां एक और विपक्षी दल सरकार पर सूबे मे हो रही गैंगवार को लेकर सवाल उठा रहे है।
वहीं अब दूसरी और सीएम द्वारा चापर का इस्तेमाल किए जाने को लेकर तंज कस रहे है। लेकिन सीएम की ओर से अभी तक विपक्ष के इन हमलों को लेकर कोई पलटवार नहीं किया गया है।
विपक्षी दल सूबे में गैंगवार के दौरान हो रही हत्याओं को लेकर मान सरकार को घेर रहे है। विपक्षी दलों के नेता इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए इन मामलों को खूब तूल लेकर मान सरकार को सूबे में कानून एवं व्यवस्था को दुरूस्त करने का हवाला दे रहे है।
हालांकि सीएम की ओर से गैंगेस्टरों के खात्में को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों से मीटिंग भी की गई थी। लेकिन इसके बाद भी सूबे में हत्या करने का सिलसिला कम नहीं हो हो रहा है।
मान के हिमाचल दौरे में हेलीकाप्टर के इस्तेमाल को लेकर साधा निशाना Opposition’s Attack On Bhagwant Mann
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए एक फोटो शेयर किया है। इस ट्वीट में सिरसा ने लिखा कि कल तक भगवंत मान कहा करते थे कि सीएम चरनजीत सिंह चन्नी हेलीकाप्टर से नहीं उतरते और हर जगह पंजाब सरकार के पैसों पर घूम रहे है।
आज वहीं भगवंत मान कर्ज में डूबे पंजाब के हेलीकाप्टर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ हिमाचल में पार्टी के प्रचार के लिए पंजाब के पैसे का दुरूपयोग कर रहे है।
उन्होंने सीएम केजरीवाल और पंजाब के सीएम का हेलीपैड का एक फोटो भी शेयर किया है। बीते बुधवार को ही मान आप सुप्रीमों केजरीवाल के साथ हिमाचल के मंडी में तिरंगा यात्रा में शामिल होने गए थे।
करप्शन को लेकर भी उठाए सवाल Opposition’s Attack On Bhagwant Mann
सिरसा ने ट्वीटर पर लिखा कि पहले अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने पंजाब में झूठे वायदे किए। अब हिमाचल और गुजरात में जाकर कह रहे है कि हमने 10 दिनों में पंजाब से करप्शन और गुंडागर्दी को खत्म कर दिया है।
पंजाब में पिछल्ले 21 दिनों में हुए 19 कत्लों की जवाबदेही आपकी है। सिरसा ने आगे लिखा कि मान साहब केजरीवाल के कहे लगकर पंजाब का नुकसान मत कीजिए। Opposition’s Attack On Bhagwant Mann
बालीबाल खिलाड़ी की हत्या को लेकर साधा निशाना
कांग्रेंस विधायक परगट सिंह सूबे में कानून एवं व्यवस्था को लेकर लगातार मान सरकार पर तीखे हमले कर रहे है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज फिर तरनतारन में बालीबाल मैदान में खिलाडियो पर गोलियां चला दी गई।
2 खिलाडियों को गोली लगी जिनमें से गगनदीपसिंह अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। पंजाब से प्रचार मंत्री भगवंत मान से मेरा अनुरोध है कि और स्टेटों का प्रचार छोडकर पंजाब में ध्यान दे। Opposition’s Attack On Bhagwant Mann
Read More : CM Yogi’s Work Started For Uttar Pradesh योगी सरकार उत्तर-प्रदेश को नम्बर वन बनाने के लिए त्यार
Read Also : Maharashtra Government Confirms: ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट एक्सई से संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ
Connect With Us : Twitter Facebook