Maharashtra Former Home Minister
इंडिया न्यूज, मुम्बई:
मनी लॉन्ड्रिंग केस में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे हैं। उनसे मनी लॉन्ड्रिंग केस में वसूली को लेकर पूछताछ की जाएगी। जानकारी अनुसार ED ने अनिल देशमुख को 5 बार समन भेजा था, जिसके बाद आज सोमवार को अनिल देशमुख अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे हैं। प्रवर्तन निदेशालय के आॅफिस आने से पहले अनिल देशमुख ने कहा कि मैंने और मेरे कर्मचारियों ने जांच का हमेशा सहयोग किया है। मुझ पर परमबीर सिंह द्वारा जो भी आरोप लगाए गए हैं, वो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।
बता दें कि परमबीर सिंह ने मुंबई पुलिस के आयुक्त थे। पद से हटाए जाने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि अनिल देशमुख ने पुलिस अधिकारी वझे जो अब बर्खास्त हो चुके हैं, को शहर के बार और रेस्तरां से एक महीने में 100 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली करने के लिए कहा था।
Connect With Us: Twitter Facebook