इंडिया न्यूज, मुंबई:
Oscar 2022 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। भारत की ओर से ऑस्कर एंट्री के लिए जिन फिल्मों का चयन किया गया है उनमें से विद्या बालन की शेरनी (Sherni) और विक्की कौशल की उधम (Sardar udham) शामिल हैं। अगले साल होने वाले 94वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए फिल्म फेडरेशन आॅफ इंडिया ने 14 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया है। 94वें अकेडमी अवॉर्ड अगले साल 27 मार्च को यूएस में होंगे। इसकी तैयारी हर देश में शुरू हो चुकी हैं।
(Oscar 2022) कुल 14 फिल्में शॉर्ट लिस्ट की गई हैं
इस नामी अवॉर्ड्स के लिए फिल्मों की चुनने की प्रक्रिया कलकत्ता के भवानीपुर में शुरू हुई। जहां 15 जजों के पैनल ने 14 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्या बालन की शेरनी और विकी कौशल की उधम सिंह के अलावा मलयालम फिल्म नायटू, तमिल फिल्म मंडेला समेत कुल 14 फिल्में शॉर्ट लिस्ट की गई हैं। पिछले साल मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू को आॅस्कर में भेजा गया था हालांकि ये फिल्म अवॉर्ड जीतने से चूक गई थी। बात करें शेरनी और उधम सिंह फिल्म की तो ये दोनों ही फिल्में हाल में ही ओटीटी पर रिलीज हुईं।
Read More: Anupamaa 21 October 2021 Written Update in Hindi रोहन अपने जुर्म की माफी मांगेगा