India News (इंडिया न्यूज़), OTT Release This Week: जुलाई का पहला वीकेंड आ चुका है। इस बार भौकाल मचाने और कोई नहीं बल्कि खूद गुड्डू भैया आए है। मच अवेटेड वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन आखिरकार 4 साल बाद रिलीज हो चुका है, जिसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इसके अलावा भी कई फिल्में और वेब सीरीज हैं, जो इस हफ्ते ओटीटी पर बवाल मचाने के लिए तैयार है।
बेवर्ली हिल्स कॉप
एडी मर्फी की फिल्म ‘बेवर्ली हिल्स कॉपः एलाक्स एफ’ नेटफ्लिकस पर है। ये एक पुलिस वाले की कहानी है जो अपनी बेटी की मदद करने के लिए लॉस एंजिल्स वापस लौटता है।
Anant-Radhika Sangeet: बिग बी की नातिन Navya के आगे फीकी पड़ी दुल्हन, लाल लहंगे में गिराई बिजली
डेस्पिरेट लाइज
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘डेस्पिरेट लाइज’ काफी मनोरंजक फिल्म है। ये कहानी एक महिला पर आधारित है, दो अलग-अलग व्यक्तियों के साथ इंटीमेट के साथ जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली होती है।
ही वेंट दैट वे
एक सेलिब्रिटी एनिमल ट्रेनर की कहानी फिल्म ‘ही वेंट दैट वे’ है। जो अपने पेट चिम्पांजी को लेकर हाइक पर जाती है। वहां उसे एक व्यक्ति मिलता है जो एक सीरियल किलर होता है।
Hardik Pandya के भारत लौटने के बाद भी नहीं दिखीं Natasa, अब शेयर की ये वीडियो
मिर्जापुर 3
सबसे ज्यादा पॉपुलर ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है। जिसमें गुड्डू भैया भौकाल मचाने के साथ कालीन भैया की गद्दी संभालते नजर आते हैं।
वाइल्ड वाइल्ड पंजाब
10 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म ‘वाइल्ड वाइल्ड पंजाब’ में सनी सिंह, वरुण शर्मा, जस्सी गिल और मनजोत सिंह अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।