(इंडिया न्यूज़,Outkitel WP19 phone with 21,000 mAh battery will last 7 days without charge, know features): क्या स्मार्टफोन की बैटरी 7 दिनों तक चल सकती है। आपको थोड़ा ये मज़ाक लग रहा होगा लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है क्योंकि यहां हम आपको 21000 mAh बैटरी के साथ आने वाले Oukitel WP19 स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। जिसमें बैटरी के साथ कई दूसरे बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं। आपको बता दें Oukitel WP19 स्मार्टफोन को 33w के फास्ट चार्जर से 3 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। आइए जानते हैं Oukitel WP19 स्मार्टफोन के बारे में…
Oukitel WP19 के स्पेसिफिकेशन
Oukitel WP19 स्मार्टफोन में 6.79 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी है जिसका रिफ्रेश रेट 120HZ रेजोल्यूशन 397 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया है जो 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया है।
Oukitel WP19 के फीचर्स
Oukitel WP19 में आपको रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है इस स्मार्टफोन को आप पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी भी गैजेट को चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट और फेस आईडी, एनएफसी गूगल पे, कस्टमाइज्ड जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए हैं।
Oukitel WP19 का कैमरा सेटअप
इस स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया है जिसमें Sony IMX350 सेंसर के साथ 20MP का नाइट विजन सेंसर दिया जाएगा। जो लो-लाइट में भी अच्छी पिक्चर कैप्चर कर सकता है। इसके साथ ही Oukitel WP19 स्मार्टफोन वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के लिए बेहद शानदार स्मार्टफोन है। अगर इसके प्राइस की बात करें तो यूएस में इसे केवल $449 डॉलर में खरीदा जा सकता है जो कि, इंडियन करेंसी के हिसाब से 36,660 रुपये होती है.
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: कस्टम विभाग ने गया एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते…
India News (इंडिया न्यूज), Digital Fraud and Scam: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की 81 वर्षीय…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी के हापुड़ जिले के नंगौला स्थित प्राथमिक विद्यालय…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले में एक दिल दहला देने…
Atul Subhash Case Latest Updates: न्यायमूर्ति नागरत्ना ने टिप्पणी की, "यह कहते हुए खेद हो…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बरुआसागर थाना क्षेत्र में 17 साल पुराना एक चौंकाने वाला…