अभिनेता और भाजपा नेता सोनाली फोगाट की हत्या के मामले के आरोपी सुखविंदर और सुधीर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है। वहीं 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। वहीं आपको बता दें, आज गोवा पुलिस ने मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि उन्होंने अंजुना में कर्लीज बीच झोंपड़ी के मालिक और एक संदिग्ध ड्रग तस्कर दत्तप्रसाद गांवकर को गिरफ्तार किया है। जिससे मामले में कुल गिरफ्तारियां चार हो गई हैं।