खरीद प्रक्रिया के दौरान कोविड 19 से बचाव के लिए किए गए व्यापक प्रबंध
पंजाब सरकार ने राज्य में 2606 स्थानों को खरीद केंद्र के तौर पर नोटीफाई किया
खरीद केंद्र में किसानों और मजदूरों के लिए किए गए उचित प्रबंध
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :
Paddy Procurement: पंजाब सरकार ने 1 अक्टूबर, 2021 से धान की खरीद प्रक्रिया शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। भारत भूषण आशु खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा गया कि पंजाब सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदने के लिए वचनबद्ध है। आशु ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के द्वारा समय पर सीसीएल हासिल करने के लिए किए गए सौहृर्द यत्नों के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास स्वरूप धान की खरीद शुरू होने से पहले ही राज्य को सीसीएल मिल गई है। उन्होंने कहा कि चन्नी द्वारा सीसीएल हासिल करने के लिए सूधांशु पांडे खाद्य सचिव, भारत सरकार के साथ इस मसले पर लगातार संपर्क बनाकर रखा गया।
आशु ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा मंडियों में भीड़-भाड़ को रोकने के लिए किसानों, मजदूरों, पल्लेदारों, आढ़तियों, ढुलाई में शामिल लोगों और खरीद कार्य में लगे सरकारी मुलाजिमों और अधिकारियों को कोविड-19 के बचाव के लिए राज्य भर में पंजाब मंडी बोर्ड की तरफ से नोटीफाई किए 1806 खरीद केंद्रों के अलावा करीब 800 अन्य योग्य राइस मिलों और सार्वजनिक स्थानों को अस्थाई खरीद केंद्र बनाया जा रहा है।
जानकारी देते हुए आशु ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से ए ग्रेड धान की एमएसपी 1960/- रुपए प्रति क्विंटर एलानी गई है। आरबीआई की तरफ से 35,712.73 करोड़ रुपए की सीसीएल लिमट जारी दी गई है और जरूरी बैगों के प्रबंध कर लिए गए हैं। खरीद प्रक्रिया 30 नवंबर, 2021 तक जारी रहेगी और खरीद से 48 घंटों में फसल की अदायगी और 72 घंटों में लिफ्टिंग को यकीनी बनाया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि खरीद केंद्रों में किसानों और मजदूरों के लिए पीने वाले पानी, लाइट, बैठने वाली छायादार जगह और साफ सुथरे शौचालयों का भी प्रबंध करने के आदेश दिए गए हैं।
आशु ने इस मौके पर यह भी बताया कि दूसरे राज्यों से गैर कानूनी ढंग से आने वाले धान/चावल को रोकने के लिए राज्य के डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस को कहा है कि वह दूसरे राज्यों के साथ पंजाब राज्य की सरहदों पर पुलिस के विशेष नाके स्थापित करें जिससे जाली बिलिंग पर पूरी तरह से नकेल डाली जा सके।
Also Read : Pollution free Ganga : नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत छोड़ी जाएंगी मछलिया
India News (इंडिया न्यूज),UP News: मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बावड़ी की तलाश में तीसरे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नामांकन…
India News (इंडिया न्यूज),Sirohi News: सिरोही में खेत में छिपाकर रखी गई लगभग 12 लाख…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान में नशे के खिलाफ अभियान और आंदोलन चल रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Snowfall In Himachal Pradesh: क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के…
India News (इंडिया न्यूज),MP High Court On Slaughter House: MP हाई कोर्ट ने मंदसौर शहर…