नहीं सुधर रहा Pakistan, Indian Border में फिर की गंदी हरकत

इंडिया न्यूज, तरनतारन :
हमारे देश में अस्थिरता फैलाने के लिए Pakistan लगातार अपनी गंदी चाल चल रहा है। यह न केवल जम्मू-कश्मीर सीमा से हमारे देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश लगतार कर रहा है। बल्कि पिछले कुछ समय से पंजाब की सीएम से भी ऐसी हरकतों में वृद्धि कर रहा है। पंजाब की सीएम में अब यह ड्रोन की सहायता से हथियार और ड्रग्स की तस्करी कर रहा है। गत दिवस भी प्रदेश में एक बार फिर से पाकिस्तानी ड्रोन ने घुसपैठ की।

आधी रात के बाद की हरकत (Indian Border)

बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार धर्मा पोस्ट पर तैनात बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने रात को 12.20 से 12.24 मिनट के बीच दो ड्रोन पाक की ओर जाते देखे। इन ड्रोन की ऊंचाई कंटीली तार से महज 400 फीट पर थी। बीएसएफ के जवानों ने करीब 12 राउंड फायर किए। इसके बाद ये ओझल हो गए। ड्रोन की घुसपैठ के बाद बीएसएफ ने क्षेत्र में कई घंटे तक सर्च आपरेशन चलाया।

इन क्षेत्रों में हो रही घुसपैठ (Pakistan)

पुलिस से मिली सूचना के अनुसार सेक्टर खेमकरण, खालड़ा, नौशहरा ढाला, अमरकोट में बार-बार ड्रोन देखे जा रहे हैं। पिछले 21 दिनों में ड्रोन आने की करीब सात घटनाएं सामने आ चुकी हैं, परंतु यह पहला अवसर है कि सोमवार की रात को जो ड्रोन धर्मा पोस्ट के पास देखे गए, वे पाकिस्तान की तरफ से आए नहीं बल्कि लौट रहे थे।

कहीं अपने मंसूबे में कामयाब तो नहीं हुआ पाक

सुरक्षा बलों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार जिन ड्रोन पर बीएसएफ ने फायरिंग की वे पाकिस्तान से आते नहीं बल्कि वापस जाते हुए दिखाई दिए। यदि ये ड्रोन वापस जा रहे थे तो कहीं ये अपने मंसूबे में कामयाब तो नहीं हो गए। कहीं इन्होंने हथियार या फिर हेरोइन की खेप निर्धारित किए गए स्थान पर तो नहीं पहुंचा दी थी।

Connect With Us: Twitter facebook