इंडिया न्यूज (India News), Raveena Tandon-Kargil War: आज कारगिल दिवस के मौके पर सभी भारतीय अपने वीर जवानों को याद कर रहे हैं। इस मौके पर हर तरफ कारगिल युद्ध के हीरो विक्रम बत्रा को याद किया जा रहा है, जिन्हें पाकिस्तानी घुसपैठिए उनके कोडवर्ड ‘शेरशाह’ के नाम से बुलाया करते थे। दुश्मन विक्रम बत्रा की बहादुरी से वाकिफ थे, इसलिए वे उनसे डरते थे और उन्हें लगातार वापस लौटने की चेतावनी दे रहे थे। अपनी एक बातचीत के दौरान, कैप्टन के भाई ने एक वाकया सुनाया था, जब एक पाकिस्तानी सैनिक ने विक्रम से माधुरी दीक्षित को सौंपने के लिए कहा था। इस पर कैप्टन ने ऐसा जवाब दिया था कि पाकिस्तानियों के पैरों तले जमीन खिसक गई थी।
- अरे शेरशाह, ऊपर मत आना
- तुम्हारी सबसे मशहूर हीरोइनों को ले जाएंगे
अरे शेरशाह, ऊपर मत आना
बत्रा के भाई विशाल ने बताया कि कैसे उनके भाई विक्रम ने पाकिस्तानियों को करारा जवाब दिया था। उन्होंने बताया की, ‘जब विक्रम दुश्मनों की तरफ बढ़ रहे थे, तब उनका रेडियो पाकिस्तान के सैनिकों में से किसी ने इंटरसेप्ट कर लिया और उन्हें चिल्लाकर ललकारना शुरू कर दिया। एक पाकिस्तानी सैनिक ने कहा था, ‘अरे शेरशाह, ऊपर मत आना, नहीं तो मुसीबत में पड़ जाएगा।’ उस समय विक्रम को गुस्सा आ गया और उन्होंने पाकिस्तान की इस बात को चुनौती समझकर आगे बढ़कर।
शराब की लत पर Javed Akhtar ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- दो घूंट पीते ही…
तुम्हारी सबसे मशहूर हीरोइनों को ले जाएंगे
विक्रम ने एक सच्चे लीडर की तरह पाकिस्तान की इस चुनौती स्वीकार और आगे बढ़कर पाक के सैनिक को जवाब दिया, कि हम अगले एक घंटे में देखेंगे कि कौन चोटी पर रहता है। इस बातचीत के दौरान पाकिस्तानी सैनिक ने कहा, ‘तुम्हें पता है कि हम तुम्हें हराने वाले हैं। हम तुम्हें यहां से नीचे फेक देंगे और तुम्हारी सबसे मशहूर हीरोइनों में से एक को ले जाएंगे।’
इसके साथ ही विक्रम के भाई ने आगे बताया की, ‘तब विक्रम ने कहा, ‘नहीं’। फिर उन्होंने दुश्मनों पर जमकर हमला किया और उन सभी को नष्ट कर दिया। चोटी पर तिरंगा लहराने से पहले विक्रम ने एक हैंड ग्रेनेड फेंका और कहा, ‘माधुरी दीक्षित की तरफ से आप सभी को एक प्यार भरा तोहफा।’
जब Raveena Tandon के नाम से नवाज शरीफ पर दागे गए थे मिसाइल, बोली- मैंने इसे बहुत…