इंडिया न्यूज़, OTT News (Mumbai) :

ओटीटी प्लेटफॉर्म इन दिनों एंटरटेनमेंट का नया माध्यम बन चुके हैं। बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज वेब सीरीज और फिल्में दर्शकों को फुल एंटरटेन करती हैं। ऐसे में अब बॉलीवुड के तमाम बड़े सेलेब्स इस प्लेटफॉर्म पर नजर आते हैं। ऐसे में ओटीटी स्टार पकंज त्रिपाठी को कौन नहीं जानता। अपने उम्दा अभिनय के चलते एक्टर दर्शकों के पंसदीदा स्टार्स में से एक है। वह अब एक बार फिर से पंकज त्रिपाठी स्क्रीन पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि अब वह ‘क्रिमिनल जस्टिस-3’ के तीसरे पार्ट में नजर आएंगे जिसका टीजर जारी कर दिया गया है। ये टीजर आते ही छा गया जिसे देखकर फैंस एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

‘क्रिमिनल जस्टिस’ के तीसरे सीजन की टैग लाइन ‘अधूरा सच’ है

आपको जानकारी के लिए बता दें कि क्रिमिनल जस्टिस के दोनों पार्ट ने तहलका मचाया था और एक बार फिर इसका तीसरा पार्ट धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के तीसरे सीजन की टैग लाइन ‘अधूरा सच’ है। वीडियो में आप देख सकते है कि, किस तरह पंकज त्रिपाठी न्याय और इंसाफ की बात कर रहे हैं। टीजर के माधव मिश्रा ये भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जीत आपकी या मेरी नहीं है, जीत हमेशा न्याय की होनी चाहिए। ये सुनकर साफ जाहिर हो रहा है कि, माधव मिश्रा अपने मुवक्किल को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी हर ताकत लगा देंगे।

टीजर सोशल मीडिया पर छा गया गया है

टीजर में पंकज त्रिपाठी का दमदार अंदाज भी नजर आ रहा है। टीजर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया गया है जिसे देखकर लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी ने अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज किया है। वहीं अब वो एक बार फिर स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं जिन्हें देखने के लिए फैंस में हाई बज बना हुआ हैं। आपको बता दें, पंकज त्रिपाठी के डायलॉग बोलने का स्टाइल भी लोगों को खूब पसंद आता है और यही वजह है कि वो आज सिनेमा जगत के बड़े सितारें हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : बॉलीवुड दिग्गज एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

ये भी पढ़े : आलिया भट्ट स्टारर डार्लिंग्स फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा बायकॉट, जानिए वजह