इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Paras Defense and Space Technologies) पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया और पहले ही 3 घंटे में 80 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका था। इस आईपीओं को लेने के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है, उसका प्रमुख कारण है, इसका ग्रे मार्केट में बढ़ता प्रीमियम।
पिछले चार दिनों में इसका प्रीमियम करीब 100 रुपए बढ़ा है। फिलहाल यह 210 रुपए के प्रीमियम पर कारोबार हो रहा है। यानि कि ग्रे मार्केट में यह शेयर 385 रुपए ट्रेड कर रहा है। ग्रे मार्केट में डिमांड को देखते हुए इस आईपीओ के शानदार लिस्टिंग का अनुमान लगाया जा रहा है।

14875 रुपए का है एक लॉट

बता दें कि पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के लिए 85 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। निवेशकों को प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से 14875 रुपए का निवेश करना होगा। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स और 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है। आईपीओ का शेष 35 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। इस आईपीओ के तहत 140.6 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 30.17 करोड़ रुपये के 17.24 लाख इक्विटी शेयर आफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत इश्यू किए जाएंगे।

Also Read : फिर अपने रंग में झूमा बाजार, सेंसेक्स में आई 515 अंकों की उछाल

Connect Us : Twitter Facebook