Parineeti Chopra Spotted at T-Series Office For A Meeting

इंडिया न्यूज़, मुंबई
परिणीति चोपड़ा भारतीय अभिनेत्री हैं जो कि हिन्‍दी फिल्‍मों में दिखाई देती है। लोग उन्‍हें प्‍यार से परी भी कहते है। वे अपना करियर इंवेस्‍टमेंट बैंकिग में बनाना चाहती थीं लेकिन मैंनचेस्‍टर बिजनेस स्‍कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इ‍कनॉमिक्‍स में ऑनर्स की डिग्री लेने के बाद जब वे भारत लौंटी तो उन्‍होंने पब्लिक रिलेशन कंसल्‍टेंट के तौर पर यशराज फिल्‍मस के साथ काम शुरू कियाा उन्‍हें उनकी पहली ही फिल्‍म के लिए सर्वश्रेष्‍ठ नवोदित अभिनेत्री का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी मिला।


परिणीति ने बॉलीवुड में साल 2011 में आयी फिल्म लेडिज वर्सेज रिक्की बहल से अपने अभिनय करियर की शुरुवात की थी।
उनके फिल्‍मी करियर की शुरूआत सहायक अभिनेत्री के तौर पर हुई थीा उनके काम की आलोचकों ने भी तारीफ कीा वे फिल्‍मों के साथ-साथ कई ब्रांड्स भी एंडोर्स करती हैं।


परिणीति चोपड़ा को हाल ही में टी सीरीज ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया। अभिनेत्री ब्लैक ऑउटफिट में नज़र आयी। जिसमे वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी। यंहा देखें सम्बंधित वीडियो

 

Read Also : Shamita Shetty Spotted at Cromkey Salon Juhu

Read Also : Arjun Bijlani And Sana Maqbul New Song, वैलेंटाइन वीक में स्टेबिन बेन का गाना “एक तू ही तो है” हुआ रिलीज़

Connect With Us : Twitter Facebook