सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर विपक्षी दलों के विरोध के बीच लोकसभा को शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी और महंगाई जैसे अन्य मुद्दों पर भी कांग्रेस समेत पार्टियां विरोध कर रही हैं। वहीं आपको बता दें मानसून सत्र 18 जुलाई को शुरू हुआ था और 12 अगस्त को समाप्त होगा।