इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन है और आज भी कल की तरह विपक्षी कई मुद्दों पर हंगामा कर सकते हैं। अभी विपक्षी दल संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इसमें शामिल हुए हैं। पहले दिन कल विपक्षी दलों ने अग्निपथ योजना और जीएसटी दरों में बढ़ोतरी सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया था। जोरदार हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी। उक्त दो मुद्दों के अलावा महंगाई सहित तमाम मुद्दों पर विपक्षी दलों के हंगामा करने के आसार हैं।