पीके चौरसिया/इंडिया न्यूज, नई दिल्ली | Maharana Pratap Sena : महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज वर्धन सिंह परमार ने बीपी हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राजधानी दिल्ली में एमसीडी का चुनाव चल रहा है वही विधानसभा का चुनाव गुजरात और हिमाचल में भी चल रहा है तीनों राज्यों में महाराणा प्रताप सेना बीजेपी का समर्थन करने का ऐलान किया है और सेना अपने हजारों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी चुनाव में लगाएगी। इस मौके पर महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय प्रभारी रविंद्र सिंह बेरवार, दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रतिमा वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।
राजवर्धन सिंह परमार ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में बीजेपी की महत्वपूर्ण भूमिका भविष्य में हो सकती है हालांकि बीजेपी सत्ता में आने के बाद राम मंदिर निर्माण सहित जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने, एनआरसी जैसे महत्वपूर्ण कामों को किया है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी से हमारे सिद्धांत मिलते हैं इसलिए बीजेपी को तीनों राज्यों में सपोर्ट करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप सेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए अभी से देश भर में काम करना शुरू कर दिया है। वही राजवर्धन सिंह परमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह दिल्ली को दंगे की आग में कई बार झोंक चुके हैं और एमसीडी चुनाव में दिल्ली की जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है।
राजवर्धन सिंह परमार ने कहा कि दिल्ली, हिमाचल, गुजरात तीनों ही राज्यों में महाराणा प्रताप सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगभग 25000 की संख्या में काम करेंगे और बीजेपी को बहुमत के नजदीक पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता घर- घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और उनके द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का प्रचार करेंगे जिससे बीजेपी की स्थिति मजबूत होगी।
महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व को मजबूत कर रही है जिससे वामपंथी विचारधारा सहित सेकुलर दल परेशान हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी मात्र एक ऐसी पार्टी है जो हिंदुओं की आवाज उठाती है इसलिए देश भर का हिंदू बीजेपी को सपोर्ट करता है। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सीटें और भी अधिक बढ़ेंगी।
ये भी पढ़ें : सांसद मनोज तिवारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की उपस्थिति में ‘आप’ का पूर्वांचल मोर्चा बीजेपी में शामिल
ये भी पढ़ें : भारत का आईपीयू सदस्य होना सभी आकांक्षी देशों के लिए मायने रखता है: अपराजिता सारंगी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Today Rashifal of 19 December 2024: 19 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…