Patan Vidhan Sabha Seat: इस सीट पर चाचा-भतीजा का सीधा मुकाबला, 10 सालों से बीजेपी कर रही संघर्ष

India News (इंडिया न्यूज), Patan Vidhan Sabha Seat: छत्तीसगढ़ विधानसभा को लेकर तैयारी शुरु हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। साथ ही वोटों की गिनती का दिन भी फिक्स हो चुका है। अब सारा भार छत्तीसगढ़ की जनता के ऊपर है। सारी पार्टियां अपनी ओर से जनता को अपने पक्ष में लाने की कोशिश में लगी है। तरह-तरह की घोषणाएं की जा रही है।

कभी नौकरी देने का वादा तो कभी कर्ज माफी के कसमें खाए जा रहे हैं। अब सारी जिम्मेदारी प्रदेश की जनता के ऊपर है। ऐसे में हमारे लिए प्रदेश के राजनीतिक इतिहास को जानना बेहद जरुरी है। हम बात करेंगे छत्तीसगढ़ की सबसे चर्चित सीट पाटन के बारे में।

  • बीजेपी कर रही संघर्ष
  • विजय बघेल दुर्ग सांसद

विजय बघेल करेंगे भूपेश बघेल का सामना

पाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सीट है। इस विधानसभा सीट से सीएम भूपेश चुनावी मैदान में उतरते हैं। अगर हम पाटन के बारे में और आसानी से समझना चाहें तो इसे यूपी का करहल भी कहा जा सकता है। पाटन में बीजेपी ने यूपी के करहल जैसी परिस्थितियां बनाई है। इस सीट पर भूपेश बघेल के खिलाफ बीजेपी की ओर से विजय बघेल को मैदान में उतारा है।

यूपी के करहल उपचुनाव में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को उतारा था। हालांकि बीजेपी की ये ट्रीक काम नहीं आई। एसपी सिंह बघेल को 67 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा। इसी एक्सपेरिमेंट को दोहराते हुए बीजेपी पाटन विधानसभा सीट पर कांग्रेस की अभेद किला को साधने की कोशिश में लगा है।

2013 से बीजेपी कर रही संघर्ष

बता दें कि विजय बघेल और भूपेश बघेल का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। चाचा-भतीजे को एक सीट के लिए संघर्ष करते देखना प्रदेश की जनता के लिए बेहद रोमांचक होगा। बता दें कि विजय बघेल दुर्ग सांसद है। साथ ही विजय बघेल सीएम भूपेश बघेल के भतीजे है। शुरुआत से हीं भूपेश और विजय एक दूसरे के प्रतिद्वंदी के रुप में नजर आएं हैं। 2008 विधानसभा चुनाव में विजय बघेल को पाटन से जीत मिली थी। हालांकि उसके बाद 2013 से बीजेपी इस सीट के लिए संघर्ष करने में लगी है। हालांकि पिछले दो चुनावों में इस सीट से जीत-हार का फासला काफी कम था।

2003 से 2008 का सफर

साल 2018 में बीजेपी की ओर से मैदान में मोतीलाल साहू को उतारा गया था। जिसमें बीजेपी को 56875 मिले थें। वहीं बीजेपी के उम्मीदवार भूपेश बघेल 84352 वोटों की मदद से बाजी मार गए। वहीं साल 2013 में बीजेपी की ओर से मैदान में उतारे गए विजय बघेल और कांग्रेस की ओर से मैदान में खड़े भूपेश बघेल की जीत में केवल दस हजार वोटों का अंतर था। अगर साल 2008 की बात करें तो इस चुनाव में विजय बंघेल ने दंगल जीता था। इस दौरान विजय बघेल के खाते में 59000 वोट आएं। वहीं भूपेश बघेल 51158 वोटों पर सीमट गए। इससे पहले साल 2003 चुनाव के दौरान विजय बघेल एनसीपी में थें। जिसमें उन्हें 37308 वोट मिला। वहीं भूपेश बघेल को 44217 वोट प्राप्त हुए।

पाटन का जातीय समीकरण

पाटन की जातीय समीकरण की बात करें तो यहां ओबीसी वोटरों की संख्या अधिक है। जिसमें सबसे ज्यादा साहू और कुर्मी समाज के मतदाता हैं। ऐसे में इस जाती के लोगों का सपोर्ट हार और जीत के मायने बदल देती है। आपको बता दें कि भूपेश बघेल और विजय बघेल दोनों ही कुर्मी समाज से आते हैं। जिसके कारण मतदाता भी बट गए हैं। मतदाता बट जानें कारण इनके जीत-हार में ज्यादा वोटों का अंतर नहीं होता है। वहीं इस क्षेत्र में सतनामी समाज और जनरल वोटर की संख्या भी सामान्य है।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

कोहरे का कहर! दिल्ली मुंबई हाईवे पर ट्रकों के टकराने से बड़ा हादसा, 1 की मौत

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के करौली जिले के मौसम में उतार-चढ़ाव…

7 minutes ago

Delhi Police: नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई! 2.5 करोड़ की हेरोइन के साथ सप्लायर हुआ गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: उत्तरी बाहरी जिला की एंटी-नारकोटिक्स टीम ने नशा तस्करों…

11 minutes ago

राजस्थान बना मिसाल, भरतपुर संभाग में अपराधियों पर ऑपरेशन एंटी वायरस पड़ा भारी,  इतनी फीसदी की आई कमी

India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Operation Anti Virus: राजस्थान के भरतपुर संभाग में साइबर अपराध पर…

11 minutes ago

लखनऊ हत्याकांड: अरशद के मोबाइल में मिले रिकॉर्डेड वीडियो ने फिर चौंकाया, साजिश रचकर किया था कत्ल?

India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow murder case: उत्तर प्रदेश के लखनऊ नाका में हुई पांच हत्याओं…

13 minutes ago

BPSC Protest: ‘गांधी मैदान में प्रशांत किशोर की भूख हड़ताल…’, BPSC आमरण अनशन पर SDM का बड़ा नोटिस, अब क्या करेंगे प्रशांत किशोर?

India News (इंडिया न्यूज), BPSC Protest: बिहार के जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर…

19 minutes ago