Pathaan New Song: बॉलीवुड किंग खान यानी शाहरुख खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘पठान’ का दूसरा गाना ‘झूमे जो पठान’ आद रिलीज हो गया है। मेकर्स की ओर से बुधवार को इस गाने की रिलीज डेट का एलान किया गया था, ऐसे में अब आज फैंस की डिमांड पर पठान का ये लेटेस्ट गाना रिलीज हो गया है।

‘झूमे जो पठान’ पर झूमते दिखे शाहरुख-दीपिका

बता दें कि ‘पठान’ का ये दूसरा गाना है और 10 दिनों पहले फिल्म का पहला ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हुआ था। इस गाना का टाइटल ‘झूमे जो पठान’ बताया जा रहा है। जिसे बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज में गाया है। वहीं सुकृति कक्कड़ ने भी इस गाने में सिंगिंग की है। इतना ही नहीं मशहूर म्यूजिशियन विशाल ददलानी और शेखर की जोड़ी ने इस गाने को कंपोज किया है।

Also Read: India News Manch: 15 लाख रुपये हर एक खाते में आएगा, ये पापड़ किसने बेचा- भगवंत मान

Also Read: India News Manch: पंजाब के सारे गैंगस्टर कांग्रेस के पाले हुए हैं- सीएम भगवंत मान