इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Pathan:बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट डंकी और पठान को लेकर बिजी हैं। बता दें कि पठान में किंग खान के साथ दीकिपा पादुकोण भी नजर आएगी। बता दें कि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के जरिए काफी समय बाद सुपरस्टार शाहरुख खान जबरदस्त कमबैक की तैयारी कर रहे हैं।

इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका पादुकोण के साथ जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में ये तीनों कलाकार एक अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। इस फिल्म का मेकर्स पहले ही ऐलान कर चुके हैं।

आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बन रही फिल्म के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म से बात की गई है

'Pathan''Pathan'

Pathan को रिलीज से पहले ही मिली करोड़ो की रकम, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदे स्ट्रीमिंग अधिकार

इसी बीच अब खबर आ रही है कि फिल्म के रिलीज से पहले ही मेकर्स ने इसके डिजिटल राइट्स एक ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेच दिए हैं। अगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो, शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म के डिजिटल राइट्स की बिक्री मोटी रकम में हुई है। फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बन रही इस फिल्म के लिए एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म से बात की गई है और उस प्लेटफॉर्म का नाम है अमेजॉन प्राइम वीडियो। ऐसा बताया जा रहा है कि निर्माताओं ने इस फिल्म के राइट्स को 210 करोड़ रुपये में बेचा है।