India News (इंडिया न्यूज़), Shakti,Patna News: बिहार में इन दिनों अपराधियों की बहार हैं पूरे बिहार में हत्या और आपराधिक मामलों में लगातार इजाफा हुआ है। 15 अगस्त के दिन समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी प्रभारी नंदकिशोर यादव की अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी, वहीं अपराधियों ने अररिया के रानीगंज के एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर विमल कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने सुबह सुबह उनके घर का दरवाजा खटखटाया और आवाज देकर बाहर बुलाया और उन्होंने घर का दरवाजा खोला, बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि दो साल पहले मृतक के सरपंच भाई की भी हत्या अपराधियों ने कर दी थी, जिसमें वह मुख्य गवाह था और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मुख्य गवाह होने के कारण बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। बदमाशों द्वारा कई बार गवाही नहीं देने से रोका था, बावजूद इसके कोर्ट में चल रहे ट्रायल के दौरान इन्होने अपने भाई के हत्यारे के खिलाफ गवाही दी थी। विमल कुमार यादव अपने पीछे एक बेटा, एक बेटी और पत्नी को छोड़ गया है, घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
पत्रकार कि हत्या के बाद विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला है, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री थके हारे निराश हताश है। जब जंगल राज को जनता राज बताने लगे, जंगलराज के पुरोधा जो गुंडाराज स्थापित करने के संकल्प के साथ आया है। आज अपराध का आंकड़ा घटेगा नहीं, हज़ारो लोगों को गोलियों का शिकार होना पड़ रहा। वहीं लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने भी नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा है कि ये लोग पुलिस को सुरक्षित नहीं रख पा रहे, पत्रकारों को सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं तो आम बिहारी को कैसे सुरक्षित कैसे रख पाएंगे।
वहीं पत्रकार हत्या मामले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि यह दुःखद है, हमें जैसे जानकारी मिली हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द मामले की जांच करें, इस मामले में एक ओर जहां जेडीयू ने सफाई देते हुए कहा है कि कुछ दिन पहले मृतक पत्रकार के भाई की भी हत्या हो गई थी, पत्रकार ने किसी भी प्रकार का थ्रेट की सूचना पुलिस को नहीं दी थी।
पत्रकार की हत्या दुःखद है जल्द से जल्द पुलिस अनुसंधान कर अपराधियो को पकड़ लेगी। वहीं दूसरी ओर राजद ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि अपराध करने वाले कितने भी रसूकदार क्यों न हो सरकार उनको बख्शने वाली नहीं है। लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। विमल कुमार यादव की हत्या के विरोध में पटना के अलावा कई जिलों में पत्रकारों ने विरोध मार्च निकाला। बता दें कि विपक्षी नेताओं का अक्सर आरोप रहता है कि बिहार में जंगल राज -2 आ गया हैं और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद क्राइम ग्राफ् में इजाफा हुआ है, वही इन दिनों कई ऐसे हाई प्रोफाइल मर्डर के मामले सामने आए जिसने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।
Also Read:
Biden-Trump Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। जिसमें रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड…
Crime News: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई की वजह से…
CM Yogi On AMU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू)…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर…
Viral Video: बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक रेलवे कर्मचारी…
PKL-11: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार (10 नवंबर,…