Pavitra Punnia On Wedding With Eijaz Khan: बिग बॉस के घर में एक खास बात हमेशा रही है, कंटेस्टेंट को कोई न कोई खास मिल ही जाता हैं, घर के अंदर बने रिश्ते को कई सितारों ने घर के भी कायम रखा है। उन में से एक जोड़ी पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan) की भी है. इस स्टार कपल ने ‘बिग बॉस 14’ में एक-दूसरे को पसंद किया था जिसके बाद घर में ही दोनों को प्यार हो गया था. यह कपल दो सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद कुछ समय पहले ही सगाई कर चुके है. अब एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने अपनी शादी को लेकर बड़ी अपडेट दी है।
शादी पर क्या बोली पवित्रा पुनिया
एक्ट्रेस ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि, वह कभी भी शादी कर सकती हैं. उनकी इंगेजमेंट की तरह उनकी शादी भी अचानक ही होगी. एक चैनल से बातचीत में पवित्रा ने कहा, “हमारी शादी अचानक होगी, जैसे हमने सगाई की और उसकी तस्वीरें अक्टूबर में देखी गई. शादी कभी भी हो सकती है. हम कोई प्लान नहीं करना चाहते हैं. जब होना होगा, हो जाएगा और उस वक्त मैं इस खबर को दुनिया के सामने अनाउंस करूंगी. इससे पहले मैं कुछ भी नहीं कहना चाहती हूं.”
कैसा है पवित्रा पुनिया और एजाज खान का रिश्ता ?
बिग बॉस के घर में यह कपल प्यार में डूबा नजर आता था, वैसे तो हर एक कपल के बीच लड़ाई होती है और पवित्रा व एजाज भी इससे अछूते नहीं हैं. पवित्रा ने कहा कि, उनके और एजाज के बीच भी कई बार उतार-चढ़ाव आए हैं. एक्ट्रेस कहती नजर आई की “मुझे नहीं लगता है कि कोई भी रिश्ता आसान होता है. अगर आप इस रिश्ते को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आपको इस पर काम करना होगा.” पवित्रा ने ये भी बताया कि, दोनों अभी हैप्पी स्पेस में हैं और अपनी जिंदगी के हर पल का आनंद ले रहे हैं। और दोनों के बीच सब ठीक है।
कपल कर चुके इस तरह सगाई
साल 2022 अक्टूबर में एजाज खान ने डिनर डेट पर डायमंड रिंग के साथ पवित्रा पुनिया को प्रपोज कर दिया था. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वहीं एक्ट्रेस ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की थी. पवित्रा और एजाज ग्लैमर वर्ल्ड के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं और वे अपनी केमिस्ट्री से फैंस का दिल खुश कर देता हैं।