India News (इंडिया न्यूज), Payal Malik Defamation Case: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की एक्स कंटेस्टेंट और यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। रियलिटी शो से जल्द ही बाहर हो चुकी पायल ने उन लोगों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। जो उन्हें और उनके परिवार को धमकी दे रहे हैं। दरअसल, पायल मलिक ने गुरुवार (25 जुलाई) को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो स्टेटमेंट पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ लोगों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया गया है और उन्हें जल्द ही लीगल नोटिस भी मिलेगा।

पायल मलिक ने किया मानहानि का केस

यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक वकील के ऑफिस में नजर आ रही हैं। वहीं वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे परिवार को ट्रोल किया जा रहा है। वैसे मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है, जब कोई बहुत नाम कमाता है तो उसे ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब तो हद हो गई है, मुझे धमकियां मिल रही हैं। जो लोग मेरे परिवार को बदनाम कर रहे हैं। मैंने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। इसलिए अब जो भी हो, आप खुद ही समझ लीजिए। आप सभी को जल्द ही नोटिस मिल जाएगा।

पाकिस्तानी महिला ने अपने तलाक का मनाया जश्न, लहंगा पहनकर किया डांस

अरमान-कृतिका का वीडियो है फर्जी

बता दें कि, जियो सिनेमा ने अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के फर्जी रोमांटिक वीडियो के खिलाफ साइबर सेल में केस दर्ज कराया था। जियो सिनेमा ने एक बयान भी जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि वायरल किया जा रहा वीडियो फर्जी है और बिग बॉस ओटीटी के घर में ऐसी कोई बात नहीं हुई है। साथ ही लिखा कि हमारी टीम इस क्लिप के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बिग बॉस ओटीटी और जियो सिनेमा के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक सामग्री बनाने और फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ऐ राजू क्या कर रहा है…, वेकेशन के दौरान पारंपरिक रितुंगा डांस करते दिखे Akshay Kumar-Twinkle Khanna, देखें मजेदार वीडियो