India News (इंडिया न्यूज़), Armaan Malik-Payal Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों, पायल मलिक और कृतिका मलिक, के साथ शो के चर्चा में हैं। वीकेंड का वार में अनिल कपूर ने घरवालों की क्लास ली और कपल काउंसलर एकता ब्रह्मदत्त से अरमान, पायल और कृतिका के रिश्ते पर उनकी राय मांगी। एकता ने दावा किया कि पायल अरमान के साथ मजबूरी में रह रही हैं।
अनिल कपूर ने एकता से पूछा कि क्या अरमान, पायल और कृतिका साथ में खुश हैं। इस पर एकता ने जवाब दिया कि वे खुश नहीं हैं, बल्कि समझौते पर आ गए हैं। उन्होंने कहा, “तीनों ने एक म्युचुअल अग्रीमेंट बना लिया है कि यही बेहतर तरीका है जीतने का। जनता और फॉलोअर्स के लिए ये सिचुएशन यूनिक और इंटरेस्टिंग है।”
बिग बॉस ओटीटी होस्ट ने कपल काउंसलर से पूछा कि क्यों लगता है कि अरमान, पायल और कृतिका का रिश्ता एक समझौता है। इस पर एकता ने कहा, “पायल जी जिस तरह से रिएक्ट करती हैं और उनकी आंखों में आसूं तो हमने देखे हैं। यह नैचुरल है कि उन्होंने इसे आसानी से नहीं कबूल किया है।”
एकता ने आगे कहा, “पायल ने काफी कोशिश की है कि वो इससे बाहर निकल सकें, लेकिन वह नहीं कर पाई हैं। उन्होंने बताया था कि अरमान जो कमाते हैं वह उन्हें दे देते हैं, जिससे उन्हें वित्तीय सुरक्षा मिलती है।”
अनिल कपूर ने पूछा कि क्या अरमान अपनी एक वाइफ की तरफ झुके हुए हैं। इस पर एकता ने कहा, “अरमान की जिंदगी में उनकी दोनों वाइफ के रोल्स बहुत तय हैं। पायल उनके पेरेंट्स, सिबलिंग का रोल निभा रही हैं।”
एकता ने कहा, “अरमान कृतिका के साथ रोमांटिक ज्यादा हैं। लेकिन पायल उनके लिए सासू मां वाला रोल निभा रही हैं। अरमान की बॉडी लैंग्वेज दोनों वाइफ के साथ अलग रहती है। कृतिका के साथ उनका लगाव ज्यादा दिखता है।”
Kalki 2898 AD देख बिग-बी के फेन हुए ‘Allu Arjun’, कही ऐसी बात सब हुए हैरान-IndiaNews
एकता ने बताया कि अगर पायल अरमान और कृतिका के रिश्ते पर एतराज करती हैं, तो अरमान और कृतिका के लिए दिक्कत हो सकती है। पायल ने भी अपने फायदे का सोचा है, भले ही इमोशनली वह अच्छे से डील नहीं कर रही होंगी, लेकिन लॉजिकल उन्होंने सोच लिया है कि यह उनके लिए ठीक है।
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…
Lucknow Road Accident: यह घटना तब हुई जब स्कूटी सवार दो युवक, रेहान और आमिर, मोहनलालगंज…
रूस का ये निर्णय यूक्रेन द्वारा ब्रांस्क क्षेत्र में रूसी युद्ध सामग्री डिपो को लक्षित…
Ranveer Allahbadia: शराब को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…