इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
शेयर बाजार में जल्द ही Paytmके शेयरों की भी एंट्री होगी। कंपनी के इनिशियल पब्लिक आॅफर को सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया (सेबी) से मंजूरी मिल गई है। इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपना IPO ला सकती है। माना जा रहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा जोकि नवम्बर के मध्य तक आ सकता है।
पेटीएम ने IPO के लिए जुलाई में सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड आॅफ इंडिया के पास आवेदन किया था। IPO के जरिए पेटीएम की 16,600 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। यदि ऐसा होता है तो ये अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले सरकारी कंपनी कोल इंडिया का 15 हजार करोड़ रुपए का आईपीओ 2013 में आया था। इस IPO के प्रति निवेशकों में जबरदस्त दिलचस्पी है। इसे भी जोमैटो के आईपीओ जैसा शानदार रेस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है, जो जुलाई में लिस्ट हुई थी।
पेटीएम के शेयर होल्डर्स में एंट ग्रुप की 30.33% हिस्सेदारी है। इसके अलावा जापान के सॉफ्टबैंक विजन फंड (18.73%), इलिवेशन कैपिटल (17.65%), विजय शेखर शर्मा (14.97%), अलीबाबा (7.32%) की हिस्सेदारी है। बचे हुए 11% में एजीएच होल्डिंग, टी रो प्राइज, डिस्कवरी कैपिटल और बर्कशायर हैथवे की भी हिस्सेदारी है।
Paytm ने कहा है कि उसके जारी किए जाने वाले नए शेयरों और आफर फॉर सेल के तहत बेचे जाने वाले शेयरों की संख्या बराबर होगी। इसकी देश के मर्चेंट-पेमेंट मार्केट में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। फिलहाल इसके नेटवर्क में 2 करोड़ मर्चेंट पार्टनर हैं। इसके यूजर महीने में 1.4 अरब ट्रांजेक्शन करते हैं।
Paytm ने 16,600 करोड़ रुपये के IPO के लिए जुलाई में सेबी में अपना दस्तावेज दाखिल किए थे. इसमें नए शेयर्स जारी करने के साथ ही कंपनी के शेयरहोल्डर्स की ओर से 8,300 करोड़ रुपये का आफर फॉर सेल शामिल होगा। बताया जा रहा है कि कंपनी ने अभी प्री-IPO राउंड के बारे में फैसला नहीं किया है। यह निवेशकों की जरूरतों, टैक्स और लॉक-इन पीरियड पर निर्भर करेगा।
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…