India News ( इंडिया न्यूज़ ), Pedro Henrique Died, दिल्ली: पेड्रो हेनरिक जो ब्राज़ीलियाई गॉस्पल के मशहूर सिंगर थे का निधन हो गया है। उनकी मौत 13 दिसंबर को स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस कपने के दौरान हो गई। बताया जा रहा है कि सिंगर अचानक से मंच पर गिर गए और उनका निधन हो गया। उनकी उम्र 30 साल के थी। वहीं सिंगर के निधन से उनके फैंस सदमे में हैं।
इसके साथ ही बता दें कि सिंगर के निधन के बाद से उनके रिकॉर्ड लेबल टोडा म्यूज़िक ने एक बयान जारी किया ग्रुप ने इंस्टाग्राम पर पुर्तगाली भाषा में लिखा, “पेड्रो एक हैप्पी यंग मैन था, सभी का दोस्त था”
लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हुई मौत
खबर में बताया जा रहा है कि हेनरिक एक धार्मिक कार्यक्रम में अपना फेमस गाना ‘वै सेर ताओ लिंडो’ गा रहे थे, जिसे पूर्वोत्तर ब्राजील के शहर फेइरा डी सैन्टाना के एक कॉन्सर्ट हॉल से ऑनलाइन भी दिखाया जा रहा था। गाना गाने के दौरान ही उन्हे दिल का दौरा पड़ा था।
वीडियो के अंदर हेनरिक को दर्शकों के साथ बात करते हुए देखा जा सकता है। बात करने के बाद जैसे ही वह मंच के सामने आते है तो वह अचानक अपनी पीठ के बल गिर जाते है। सिंगर को अचानक स्टेज पर गिरा देख उनके बैंड के मेंबर्स और भीड़ सदमे में आ जाती है। बाद में उन्हें पास के क्लिनिक ले जाया जाता है जहां पर डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर देते है।
हेनरिक अपने पीछे अपनी पत्नी, सुइलान बैरेटो और बेटी को छोड़ गए हैं। उनकी बेटी का जन्म 19 अक्टूबर को हुआ था।
ये भी पढ़े:
- Karmma Calling Teaser Out: कर्मा कॉलिंग का टीजर हुआ रिलीज, रवीना का दिखा अलग अंदाज
- Jagdeep Singh: अमेरिकी टीवी शो में सुर्खियों में रहे पूर्व कांस्टेबल, हेरोइन के साथ हुए गिरफ्तार
- Morning Weekness: हर समय शरीर में महसूस होती है थकान और घबराहट,…